scriptभाजपा विधायक लाहोटी ने कहा..सांगानेर को शाइन बाग नहीं बनने देंगे | bjp | Patrika News
जयपुर

भाजपा विधायक लाहोटी ने कहा..सांगानेर को शाइन बाग नहीं बनने देंगे

— सांगानेर में हज हाउस वापस बनाने की तैयारी का विरोध — कहा..पहले निरस्त हो चुका है आवंटन, कांग्रेस सरकार आते ही वापस तैयारी
 

जयपुरFeb 26, 2020 / 01:15 pm

Vikas Jain

जयपुर। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर छिड़े दंगों के बीच राजस्थान में जयपुर के सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी का बड़ा बयान सामने आया है। लाहोटी ने एक वीडियो और बयान जारी कर सांगानेर में हज हाउस के लिए भाजपा सरकार के समय निरस्त की गई जमीन को वापस आवंटित करने का विरोध किया है।
लाहोटी ने विरोध के साथ ही एक कदम आगे जाते हुए यहां तक कहा कि सांगानेर के चिन्हित इलाके को शाइन बाग नहीं बनने देंगे। उनका कहना है कि पूर्व में सांगानेर में हज हाउस के लिए आवंटित जमीन को निरस्त कर दिया गया था। कांग्रेस की सरकार आते ही वहां पर पुन: हज हाउस बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। लाहोटी ने कहा कि वे इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।
गौरतलब है कि सीएए को लेकर इस समय दिल्ली में उपद्रव चल रहा है और कई लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे समय में लाहोटी का बयान गंभीर माना जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो