जयपुर

बेमौसम की बारिश से किसानों पर गिरी आफत, राहत पैकेज देन की मांग

किसानों की खड़ी फसलें हुई खराब, नेता प्रतिपक्ष ने की अपील

जयपुरMar 26, 2020 / 04:48 pm

Vikas Jain

बेमौसम की बारिश से किसानों पर गिरी आफत, राहत पैकेज देन की मांग



जयपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के बीच बेमौसम की बारिश ने किसानों पर आफत ला दी है। कई जगहों पर किसानों की पकी फसल चौपट हो गई है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किसानों को राहत पैकेज देने की मांग की है।
कटारिया ने कहा कि किसानों की पकी पकाई फसल नष्ट हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई करे। कटारिया ने कोरोना को लेकर कहा कि इस संकट की घड़ी में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायकों और नेताओं ने खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार करवाए हैं जिन्हें जरूरतमंद लोगों को पहुंचाया जा रहा है।
उदयपुर में भी मिल रही शिकायतें

कटारिया ने कहा कि उदयपुर में भी हेल्प लाइन के जरिए जो भी शिकायतें मिल रही है, खासकर खाने से संंबंधित तो जरुरतमंद लोगों को खाने पीने की साम्रगी दी जा रही है। इस संकट की घड़ी में केवल सरकार नहीं बल्कि हर उस शख्स की जिम्मेदारी बनती है जो आर्थिक रूप से सक्षम है। ऐसे व्यक्तियों को दूसरों की मदद करनी चाहिए।
राहत पैकेज से मजबूत होंगे रोज कमाकर खाने वाले

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोदी सरकार की ओर से दिए गए एक लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज को लेकर कहा कि केंद्र सरकार संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। मोदी सरकार ने जरूरतमंदों के लिए इतनी बड़ी राशि की घोषणा की है। इस आर्थिक पैकेज से वे सभी लोग मजबूत होंगे जो रोज कमाकर खाते थे।

Home / Jaipur / बेमौसम की बारिश से किसानों पर गिरी आफत, राहत पैकेज देन की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.