scriptसरकार सिर्फ वोट बैंक को ध्यान में रखकर ही काम कर रही है-रामलाल | Bjp Attack On Ashok Gehlot Government Says Work For Only Vote Bank | Patrika News

सरकार सिर्फ वोट बैंक को ध्यान में रखकर ही काम कर रही है-रामलाल

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2020 05:34:43 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राजस्थान विधानसभा सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा। भाजपा ने एक ही दिन में बड़ी संख्या में बिल लाने का विरोध किया और राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर निकालने के प्रस्ताव के विरोध में वॉक आउट भी किया। अब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में राजस्थान स्टाम्प संशोधन विधेयक और मदरसा बोर्ड विधेयक को लेकर सवाल खड़े किए है।

jaipur

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा। भाजपा ने एक ही दिन में बड़ी संख्या में बिल लाने का विरोध किया और राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर निकालने के प्रस्ताव के विरोध में वॉक आउट भी किया। अब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में राजस्थान स्टाम्प संशोधन विधेयक और मदरसा बोर्ड विधेयक को लेकर सवाल खड़े किए है।
भाजपा मुख्यालय पर शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार सिर्फ वोटबैंक को ध्यान में रखकर ही काम कर रही है। सरकार की तुष्टिकरण की सोच बहुसंख्यक समाज का अपमान है। मदरसों में समाज को तोड़ने वाले काम नहीं होना चाहिए और सभी के विकास के लिए होने वाले कामों में किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। सांप्रदायिक सोच के साथ किए गए काम से किसी को फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब राजस्थान स्टाम्प संशोधन विधेयक लाया गया, तब सरकार ने गोशालाओं को मिलने वाला अधिभार का उपयोग भी प्राकृतिक आपदा और कोविड-19 आदि में खर्च करने का संशोधन पारित कर लिया। सरकार को यह साफ करना चाहिए था कि किस काम में कितना खर्चा किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो