scriptभाजपा में शामिल हुई पहलवान बबीता फोगाट | bjp, babita phogat, haryana assembly election | Patrika News

भाजपा में शामिल हुई पहलवान बबीता फोगाट

locationजयपुरPublished: Aug 12, 2019 07:27:48 pm

Submitted by:

Satish Sharma

खिलाडिय़ों के राजनैतिक दल में शामिल होने में अब एक कड़ी और जुड़ गई है वो है राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बबीता फोगाट यह माना जा रहा है कि बबीता को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में बाधरा या दादरी से उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है

bjp, babita phogat, haryana assembly election

भाजपा में शामिल हुई पहलवान बबीता फोगाट

New Delhi। Commonwelth Games की स्वर्ण पदक विजेता और भारत की स्टार पहलवान बबीता फोगाट सोमवार को नयी दिल्ली में अपने पिता महावीर फोगाट के साथ भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो गयीं। बबीता ने Central Sports Minister किरन रिजिजू की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। उनके पिता और कोच महावीर ने भी Haryana में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अजय चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) को झटका देकर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया। महावीर ने पार्टी में शामिल होने के बाद केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार की तारीफों के पुल बांधे और उनकी नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने Kashmir को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने वाले संविधान के Article 370 खत्म करने का फैसला लेकर अच्छा काम किया है। बबीता ने भी इससे पहले कश्मीर से Article 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ की थी। उल्लेखनीय है कि बबीता 2014 और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और वर्ष 2012 के विश्व पहलवान चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा बबीता को आने वाले Haryana Assembly y Election में bhadra या Charkhi Dadri विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर सकती है। यह दोनों ही सीट चारखी दादरी जिले के अंतर्गत आती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो