scriptरालोपा के बाद भाजपा मैदान में आई, विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग | BJP came into the fray, demanded CBI probe in Vishnoi suicide | Patrika News

रालोपा के बाद भाजपा मैदान में आई, विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग

locationजयपुरPublished: May 28, 2020 05:15:50 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने राजगढ़ थाना के एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, पूर्व मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

रालोपा के बाद भाजपा मैदान में आई, विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग

रालोपा के बाद भाजपा मैदान में आई, विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग

जयपुर।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने राजगढ़ थाना के एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, पूर्व मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
पूनियां ने पत्र में लिखा है कि विष्णु दत्त के आत्महत्या की सूचना के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सांसद राहुल कस्वां और नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई मौके पर गए थे। इन नेताओं ने निष्पक्ष जांच और अन्य मांगों को लेकर धरना दिया था। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया सहित पार्टी के अनेक सांसद एवं विधायकों ने भी सीबीआई जांच के लिए लिखा है। इस बात से तो किसी को भी एतराज नहीं है कि विश्नोई की आत्महत्या के कारणों का सच समाज के सामने आए। इसलिए सरकार पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराए। पूनियां ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ट्वीट के जरिउ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना भी साधा है।
राजनीतिक दबाव की निष्पक्ष की जांच जरूरी

सांसद रामचरण बोहरा ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। बोहरा ने लिखा है कि विष्णु दत्त जैसे पुलिस अफसर का जाना हमारे लिए बड़ी क्षति है। राजनीतिक दबाव की निष्पक्ष जांच जरूरी है। ऐसा भी क्या डर है कि सीएम इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने से डर रहे हैं। विश्नोई की आत्महत्या प्रदेश के लिए कलंक है इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवाई जाए।
ह्रदय विदारक घटना, परिवार को मिले न्याय

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पत्र में लिखा है कि विष्णुदत्त की आत्महत्या ह्रदयविदारक घटना है। पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर रोष है। विश्नोई के आत्महत्या करने से कानून व प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है। कई जनप्रतिनिधियों ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया है। मैं भी मांग करता हूं कि मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो