scriptBJP changed election strategy after announcement of new districts | नए जिलों की घोषणा के बाद सियासी नफा-नुकसान के आंकलन में जुटा बीजेपी थिंक टैंक, नए सिरे से चुनावी तैयारियों पर मंथन | Patrika News

नए जिलों की घोषणा के बाद सियासी नफा-नुकसान के आंकलन में जुटा बीजेपी थिंक टैंक, नए सिरे से चुनावी तैयारियों पर मंथन

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2023 11:18:18 am

Submitted by:

firoz shaifi

-पेपर लीक मामले, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अपराध को लेकर अभी तक गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर रही है बीजेपी, नए जिलों का गठन का विरोध करने से परहेज कर रही है बीजेपी, बीजेपी हलकों में चर्चा, जिलों के गठन के चलते सरकार को लेकर मतदाताओं का रुख रह सकता है नरम

2_3.jpg

जयपुर। प्रदेश में 19 जिले और 3 संभागों की घोषणा कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को साधने का प्रयास किया है तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी को भी बैकफुट पर ला दिया है। 19 जिलों और तीन संभागों की के बाद अब बीजेपी भी अपनी रणनीति में बदलाव करने तैयारी में है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.