बीजेपी ने कहा, अलवर मामले की CBI से जांच कराई जाए
जयपुरPublished: Jan 15, 2022 02:01:33 pm
जयपुर। अलवर मामले को लेकर सरकार और पुलिस की ओर से नए तथ्य बताने के बाद सियासत गरमा गई है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने इस मामले की अब सीबीआई से जांच की मांग उठाई है।
जयपुर। अलवर मामले को लेकर सरकार और पुलिस की ओर से नए तथ्य बताने के बाद सियासत गरमा गई है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने इस मामले की अब सीबीआई से जांच की मांग उठाई है। पूनिया ने आज अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार का ये यू टर्न पंजाब और उत्तरप्रदेश में चुनाव में पार्टी की किरकिरी से बचने के लिए किया गया है। पुनिया ने कहा कि हमें अब सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं है और इसलिए इस मामले को अब सीबीआई के सुपुर्द किया जाना चाहिए।