scriptभाजपा चुनाव समिति की बैठक जारी, हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा | BJP Election Committee meeting continues, candidates may be announced | Patrika News

भाजपा चुनाव समिति की बैठक जारी, हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

locationजयपुरPublished: Jan 16, 2020 10:55:21 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं। इस बैठक में प्रत्याशियों नामों पर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि बैठक में चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने के साथ ही घोषणा भी की जा सकती है।

BJP Election Committee meeting continues, candidates may be announced
जयपुर
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं। इस बैठक में प्रत्याशियों नामों पर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि बैठक में चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने के साथ ही घोषणा भी की जा सकती है।
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किरण बेदी के नाम पर ऐन मौके मुहर लगाने के साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किया। लेकिन चुनाव में यह दांव नहीं चल पाया था। कहीं इस बार भी मुख्यमंत्री को चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ना भाजपा को भारी न पड़ जाए इसलिए बिना सीएम फेस के बिना भाजपा चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति बना रही हैं।
भाजपा की चुनाव समिति की इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो रही हैं। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा की प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है, इसलिए पार्टी वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं को जिनमें सांसद और पूर्व मंत्रियों को भी चुनाव मैदान में उतार सकती है। इस बैठक में एक एक सीट को लेकर दमदार दावेदारों के नामों पर सामाजिक समीकरणों को देखते हुए जिताउ के नाम पर मुहर लगाएगी।
यह भी बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को ही दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। दूसरी तरफ कांग्रेस में भी प्रत्याशियों के चयन का काम अंतिम चरण में हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को कांग्रेस की लिस्ट जारी हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो