जयपुर

कल सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी भाजपा, जनविरोधी नीतियों पर कार्यकर्ता करेंगे हंगामा

राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कल भाजपा सड़कों पर उतरेगी। उपखंड स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता बढ़ते बिजली के दाम, अपराध सहित अन्य कई मामलों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी।

जयपुरOct 27, 2021 / 06:28 pm

Umesh Sharma

कल सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी भाजपा, जनविरोधी नीतियों पर कार्यकर्ता करेंगे हंगामा

जयपुर।
राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कल भाजपा सड़कों पर उतरेगी। उपखंड स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता बढ़ते बिजली के दाम, अपराध सहित अन्य कई मामलों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी। पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा ना क्राइम के ऊपर कंट्रोल है ना युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है। भर्तियों के अंदर भी धांधली, पेपर आउट, मुन्ना भाइयों की गिरफ्तारी केचलते युवा परेशान है। इन तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा विरोध-प्रदर्शन करेगी।
15 दिसंबर को जयपुर में होगा प्रदर्शन

गहलोत सरकार के तीन वर्ष 17 दिसंबर को पूरे हो रहे हैं। इन 3 वर्षों के जितने भी मुद्दे हैं उन्हें लेकर 15 दिसंबर को जयपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पूरे प्रदेश भर से करीब 2 लाख लोग इस आंदोलन में जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले 25 से 30 नवंबर तक सभी जिला मुख्यालयों पर किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.