scriptभाजपा में गुटबाजी फिर हावी, आधा दर्जन विधायक और विधायक प्रत्याशियों ने हल्ला बोल कार्यक्रम से बनाई दूरी | Bjp Halla Bol Programme Bijali Bill Groupism Dominance | Patrika News

भाजपा में गुटबाजी फिर हावी, आधा दर्जन विधायक और विधायक प्रत्याशियों ने हल्ला बोल कार्यक्रम से बनाई दूरी

locationजयपुरPublished: Aug 31, 2020 05:58:29 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

पार्टी विद डिफरेंस का दावा करने वाली भाजपा में गुटबाजी किस कदर हावी है, इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम में देखने को मिला। पार्टी के निर्देश के बावजूद आधा दर्जन से ज्यादा विधायक और विधायक प्रत्याशियों ने कार्यक्रम से दूरी बनाई। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या वजह है कि पार्टी एक नहीं हो पा रही है ?

भाजपा में गुटबाजी फिर हावी, आधा दर्जन विधायक और विधायक प्रत्याशियों ने हल्ला बोल कार्यक्रम से बनाई दूरी

भाजपा में गुटबाजी फिर हावी, आधा दर्जन विधायक और विधायक प्रत्याशियों ने हल्ला बोल कार्यक्रम से बनाई दूरी

जयपुर।

पार्टी विद डिफरेंस का दावा करने वाली भाजपा में गुटबाजी किस कदर हावी है, इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम में देखने को मिला। पार्टी के निर्देश के बावजूद आधा दर्जन से ज्यादा विधायक और विधायक प्रत्याशियों ने कार्यक्रम से दूरी बनाई। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या वजह है कि पार्टी एक नहीं हो पा रही है ?
भाजपा के जयपुर शहर में 10 विधानसभा और 33 मंडल है। पार्टी की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, विधायक प्रत्याशियों के नेतृत्व में ज्ञापन दिया जाना था, लेकिन शहर की ज्यादातर विधानसभाओं में नेताओं ने इससे दूरी बनाई। विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इसी तरह सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाई। पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता स्वास्थ्य कारणों की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। वहीं पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से होम क्वारेंटीन है, इसलिए वो भी कार्यक्रम से दूर नजर आए।
दीया कुमारी की सक्रियता बनी चर्चा

सांसद दीया कुमारी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र में ज्ञापन सौंपा। उनकी हवामहल में सक्रियता दिनभर कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बनी रही। उधर हवामहल से पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने शास्त्री नगर स्थित विद्युत कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो