scriptपार्टी को जमीन स्तर पर मजबूत करने में जुटी भाजपा, 60 नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय | Bjp Jp Nadda Pm Narendra Modi Satish Poonia Vasundhara raje | Patrika News

पार्टी को जमीन स्तर पर मजबूत करने में जुटी भाजपा, 60 नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2021 06:06:17 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में भाजपा ने काम शुरू कर दिया है। सशक्त मंडल और सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं के प्रवास कार्यकम तय किए हैं। सभी नेता इन जिलों में 30 सितंबर तक प्रवास करके संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे। पार्टी ने 60 नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय किए हैं। ज्यादातर नेताओं को 2 से 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास का जिम्मा सौंपा है।

पार्टी को जमीन स्तर पर मजबूत करने में जुटी भाजपा, 60 नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय

पार्टी को जमीन स्तर पर मजबूत करने में जुटी भाजपा, 60 नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय

जयपुर।

विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में भाजपा ने काम शुरू कर दिया है। सशक्त मंडल और सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं के प्रवास कार्यकम तय किए हैं। सभी नेता इन जिलों में 30 सितंबर तक प्रवास करके संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे। पार्टी ने 60 नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय किए हैं। ज्यादातर नेताओं को 2 से 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास का जिम्मा सौंपा है।
प्रवास कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को सीकर, पाली और भीलवाड़ा, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को सिविल लाइंस, मालवीय नगर और आदर्श नगर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को अलवर शहर और देहात व राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनमी को बहरोड़, मुंडावर और तिजारा, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को बाड़मेर और चौहटन, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को हवामहल, किशनपोल और सांगानेर, सांसद कनकमल कटारा को कुशलगढ़, गढ़ी और घाटोल, विधायक चंद्रकांता मेघवाल को लाडपुरा, सांगोद और कोटा दक्षिण में प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह सांसद सीपी जोशी को धरियावद, वल्लभनगर और प्रतापगढ़, मुकेश दाधीच को किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर व दक्षिण, हेमराज मीणा को बूंदी, केशोरायपाटन और हिंडोली, प्रसन्न चंद मेहता को सोजल, बाली, माधोराम चौधरी को चूरू, तारानगर और सादुलपुर, नारायण सिंह देवल को सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन और जैतारण, मदन दिलावर को दांतारामगढ़, धौंद और नीम का थाना, भजन लाल शर्मा को राजसमंद, कुभलगढ़ और नाथद्वारा, दीया कुमारी को मेड़ता, डेगाना और भीम—देवगढ़ रामलाल शर्मा को खण्डेला और श्रीतमाधोपुर, एम. सादिक खान को मंडावा और झुंझुनूं, हिमांशु शर्मा को कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण सहित सभी मोर्चा प्रदेशाध्यक्षों को भी प्रवास कार्यक्रम सौंपे गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो