scriptबीजेपी के दिग्गज ने सचिन पायलट को CM नहीं बनाने पर कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – ‘पायलट के नाम से कांग्रेस ने किया गुमराह’ | BJP Leader satish Punia Big statement on Congress | Patrika News
जयपुर

बीजेपी के दिग्गज ने सचिन पायलट को CM नहीं बनाने पर कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – ‘पायलट के नाम से कांग्रेस ने किया गुमराह’

बीजेपी के दिग्गज ने सचिन पायलट को CM नहीं बनाने पर कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – ‘पायलट के नाम से कांग्रेस ने बड़ी जाति को किया गुमराह’

जयपुरDec 16, 2018 / 06:37 pm

rohit sharma

patrika

MP Election Results 2018,mp election result 2018 live,mp election results,MP Election result update,mp election result 2018 today live,

जयपुर।

राजस्थान की 15वीं विधानसभा के लिए सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाने पर जाति वर्ग विशेष और समर्थकों में बड़ा रोष हैं। वहीं, इस मुद्दे पर भाजपा राजस्थान के प्रवक्ता सतीश पूनिया ने भी बयान दे दिया है। पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट को बहुप्रचारित कर बड़ी जाति के लोगों को गुमराह किया गया है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद को जातियों में बांटने की कोशिश की। कभी माली तो कभी जाट, कभी ब्राहा्रण और कभी गुर्जर के योग्य बताया।
राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। मुख्यमंत्री पद के लिए जाति की नहीं बल्कि योग्यता की जरूरत होती है। बावजूद सचिन पायलट के बारे में बहुप्रचारित कर एक बड़ी जाति को गुमराह किया गया। वैसे यह पार्टी का अपना फैसला है, लेकिन जातिय तौर पर पद को बांटने की कोशिश उचित नहीं है। कांग्रेस ने पिछले 50 साल के राज में सरकारी मशीनरी और संवैधानिक संस्थाओं का दुप्रयोग किया है।
ठाकुरजी ने सुनी ली मेरी अर्जी

रविवार को पूनिया ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह के बाद बातचीत में कहा कि, जब से जयपुर आया, मेरी निष्ठा आराध्य देव गोविंद देव जी और शीला माता में रही है। मैं भी मतगणना वाले दिन गोविंद देव जी के दर्शन करने गया था। स्वाभाविक रूप से राजनेता ऐसे अवसर पर उनकी शरण लेते ही हैं। वहां पर मेरे से पहले और भी कई जीते हुए अर्जी लगाए हुए खड़े थे। मैंने भी ठाकुर से दरखास्त लगाई। वहां से निकलने के बाद मतगणना में जैसे-जैसे पेटियां खुली, जीतने वाले आउट होते हुए, लेकिन जिस तरह से परिणाम आए मेरी अर्जी ठाकुरजी ने स्वीकार कर ली। इसलिए आस्थाएं प्रबल होती है। मैं मानता हूं कि भगवान ने हमारी बात रखी, लाज रखी।

पार्टी चुनेगी नेता प्रतिपक्ष का नाम

पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की शपथ के बाद विधानसभा की तारीख तय होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो जाएगा। पार्टी और विधायक ही योग्य विधायक को प्रतिपक्ष नेता के रूप में चुनेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो