राजस्थान: रेप प्रकरणों पर गरमाई सियासत, राजे-पूनिया-राठौड़ का गहलोत सरकार पर 'हल्ला बोल'
- किशोरियों-महिलाओं से बलात्कार मामलों पर गरमाई सियासत, बाड़मेर में किशोरी से गैंगरेप की घटना पर भाजपा नेता हुए मुखर, राजे-पूनिया-राठौड़ ने सरकार की कार्यशैली पर फिर उठाये सवाल, सरकार से पीड़ित पक्ष को न्याय व दोषियों को सज़ा दिलवाने की मांग, सरकार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री लगातार हो रहीं मुखर

जयपुर।
प्रदेश में लगातार सामने आ रहे बलात्कार के मामलों पर सियासत गरमाई हुई है। इन प्रकरणों पर भाजपा नेता सरकार का पुरजोर विरोध करते नज़र आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सरीखे वरिष्ठ नेता सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को बाड़मेर में नाबालिग किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ बयानी ‘हल्ला बोल’ किया है।
‘क्या यही है राजस्थान की त्रासदी?’
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार को बयानों से घेरने का सिलसिला जारी है। राजे ने एक बार फिर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं। खासतौर से प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहे बलात्कार प्रकरणों पर उन्होंने चिंता ज़ाहिर की है। एक ताज़ा बयान में राजे ने बाड़मेर में किशोरी के साथ हुए बलात्कार की घटना का ज़िक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, ‘आज फिर बाड़मेर में 15 वर्ष की मासूम से दुष्कर्म..!! प्रदेश के ऐसे हालात देखकर आने लगी शर्म..!! कभी गैंग रेप, तो कभी नन्ही बच्चियों से ज़्यादती..!! क्या ये ही है राजस्थान की त्रासदी.!! कुछ तो करो सरकार..!!’
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री राजे प्रदेश में किशोरियों-महिलाओं से बढ़ते बलात्कार मामलों में पिछले लगभग एक सप्ताह से ज्यादा मुखर हुई हैं। वे हर दिन बलात्कार मामलों को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहीं हैं।
‘स्थितियां कोरोना संक्रमण से भी भयावह होंगी’: पूनिया
भाजपा पप्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी बाड़मेर में किशोरी से बलात्कार की घटना का ही ज़िक्र करते हुए सरकार को आढे हाथ लिया है। पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘इससे बुरा और क्या होगा? गांधीवादी अशोक गहलोत जी राजस्थान शर्मसार है, अब भी नहीं चेते तो कोरोना संक्रमण से भी भयावह होगा। लचर कांग्रेस सरकार, न कोरोना का, न पार्टी का, न ही अपराधों का संक्रमण रोक पा रही।‘
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी बाड़मेर में सामने आई दुष्कर्म की घटना को दुखी और झकझोर डालने वाली घटना करार दिया। उन्होंने कहा, ‘देशभर में दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान पहले पायदान पर पहुँच गया है। एक बार फिर मासूम बेटी के साथ दरिंदगी को लेकर शर्मसार हुआ है। प्रदेश के अन्य जिलों के बाद अब बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना मन को दुःखी व झकझोरने वाली है।'
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है जिस पर सरकार का नियंत्रण खत्म हो चुका है। सरकार की लचर कानून व्यवस्था का खामियाजा मासूम बेटियों को भुगतना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर पीड़िता को हरसंभव सहायता प्रदान करने की मांग है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज