परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में सरकार को घेरने रणनीति
भाजपा विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति, सोमवार को इस मामले में एकजुटता नहीं होने से नाराज दिखे विधायक

जयपुर। परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई के बाद सोमवार को विधानसभा में भाजपा सदस्यों की ओर से मजबूती के साथ इस मामले को सदन में नहीं उठाने से भाजपा के कई विधायक अंदरखाने नाराज हैं।
इनकी नाराजगी आज विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में सुबह 10 बजे शुरू हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में नजर आई। सूत्रों की माने तो कई विधायकों ने कहा कहा कि जितनी मजबूती के साथ सदन मे इस मामले में सरकार को घेरना चाहिए था, ऐसा नहीं हुआ।
सदस्यों की नाराजगी के बाद फिर से इसी मामले को पुरजोर तरीके से सदन में उठाने और सरकार को घेरने की रणनीति तय हुई। बैठक में इस बात भी चर्चा हुई कि शून्यकाल में एक बार फिर इस मामले को उठाया जाए। बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपनी बात रखी।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर सस्पेंस
वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कांग्रेस विधायक दल की दूसरी बैठक कब होगी, ये अभी तय नहीं है। इससे पहले 10 फरवरी को शाम 6 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक चली थी, जिसमें विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनी थी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज