scriptविधानसभा सत्र के पहले ही दिन भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव | Bjp Mla Meeting Assembly Session Vasundhra Raje | Patrika News

विधानसभा सत्र के पहले ही दिन भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

locationजयपुरPublished: Aug 13, 2020 05:44:28 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राजस्थान का सियासी संग्राम एक बार फिर रोचक मोड़ पर आ गया है। भाजपा ने साफ कर दिया है कि सत्र के पहले ही दिन वो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। भाजपा विधायक दल की गुरुवार को मुख्यालय पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से सभी विधायकों ने इस पर हामी भरी।

विधानसभा सत्र के पहले ही दिन भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

विधानसभा सत्र के पहले ही दिन भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

जयपुर।

राजस्थान का सियासी संग्राम एक बार फिर रोचक मोड़ पर आ गया है। भाजपा ने साफ कर दिया है कि सत्र के पहले ही दिन वो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। भाजपा विधायक दल की गुरुवार को मुख्यालय पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से सभी विधायकों ने इस पर हामी भरी।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नेसाथ ही कांग्रेस सरकार पर हमला भी बोला और कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में कांग्रेस सरकार ने जनहित के मुद्दों को लेकर कोई कदम नहीं उठाए है। महज योजनाओं के नाम बदले हैं। राजे ने राममंदिर को लेकर पीएम मोदी को शुभकामनाएं भी दी। भाजपा मुख्यालय पर करीब ढाई घंंटे चली बैठक में सभी बड़े नेताओं ने अपना संबोधन दिया और साफ कहा कि सरकार का पिछले पौने दो साल से जो रवैया रहा है, वह जनविरोधी है। सरकार बाड़े में बंद है और कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। बैठक में सिद्धी कुमार को छोड़ भाजपा के 71 और आरएलपी के तीन विधायक पहुंचे। आरएलपी के विधायक दल के नेता पुखराज गर्ग को मंच पर बैठाया गया।
सरकार को घेरने की तैयारी

बैठक में सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदेश में बढ़ते अपराध, बढ़ता कोरोना का कहर, सरकार की बाड़ाबंदी, किसानों की कर्जमाफी सहित सभी जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की प्लानिंग बनाई गई। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि सरकार नैतिक रूप से गिर चुकी है। नेता प्रतिपक्ष ने सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने को और सोच समझकर बोलने के निर्देश भी दिए।
भाजपा में सबकुछ सही

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि भाजपा खेमे में सबकुछ सही है। विधायक दल की बैठक अच्छे माहौल में हुई। सभी विधायकों को केंद्र की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कहा गया। साथ ही नई शिक्षा नीति को लेकर बात की गई। तोमर ने प्रदेश के राजनीतिक माहौल को लेकर कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने अंतर्कलह को भाजपा के कंधों पर डालने का काम कर रही है। कांग्रेस अपने घर को ठीक से नहीं रख पा रही है, लेकिन भाजपा को इससे कोई लेना देना नहीं है।
मीडिया से रखी दूरी

बैठक में वसुंधरा राजे ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। हालांकि बैठक से पहले कई विधायकों ने राजे को लेकर कहा कि,,,वो उनकी नेता है। बैठक् में राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो