उम्मीद है...अब साथ शहर के लिए होगा काम
ग्रेटर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर और आयुक्त महेंद्र सोनी के बीच करीब डेढ़ घंटे मुलाकात की। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है अब महापौर—आयुक्त शहर और शहरवासियों को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे। महापौर सौम्या गुर्जर दुबारा कार्यभार संभालने के बाद तत्कालीन आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव से नहीं बन रही थी और कई काम भी रुके हुए थे।
आयुक्त ने सुबह गैराज शाखा से सुबह 9:30 बजे दौरा शुरू किया। चार घंटे तक चले दौरे में आयुक्त ने जोन कार्यालयों से लेकर इन्दिरा रसोई और देहलावास एसटीपी को जाकर देखा।