scriptभाजपा ने स्थगित किया पुलिस कमिश्नरेट का घेराव | BJP postpone siege of Police Commissionerate | Patrika News
जयपुर

भाजपा ने स्थगित किया पुलिस कमिश्नरेट का घेराव

भारतीय जनता पार्टी ने 17 फरवरी को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के घेराव को स्थगित कर दिया है। महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा ने घेराव का एलान किया था। भाजपा के जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद मालवीय नगर थान इंचार्ज को एपीओ कर दिया तथा पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर थानाधिकारी को निलंबित किए जाने का आश्वासन दिया। इस कारण घेराव और विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया ग

जयपुरFeb 16, 2020 / 06:41 pm

Prakash Kumawat

BJP postpone siege of Police Commissionerate

,BJP ने एक सामान्य कार्यकर्ता को बना दिया प्रदेश अध्यक्ष, 2013 में ली थी पार्टी की सदस्यता,

भाजपा ने स्थगित किया पुलिस कमिश्नरेट का घेराव
मालवीय नगर थानाधिकारी एपीओ
दोषी पाए जाने पर किया जाएगा निलंबन

भारतीय जनता पार्टी ने 17 फरवरी को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के घेराव को स्थगित कर दिया है। महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा ने घेराव का एलान किया था। भाजपा के जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद मालवीय नगर थान इंचार्ज को एपीओ कर दिया तथा पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर थानाधिकारी को निलंबित किए जाने का आश्वासन दिया। इस कारण घेराव और विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।
भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष कोठारी ने बताया कि 17 फरवरी को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर रविवार को सुबह पार्टी कार्यालय पर जयपुर शहर के सांसद, विधायक पूर्व विधायक, पार्षद, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, मोर्चा के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक आपात बैठक बुलाई गई थी जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं शामिल हुए थे। इस बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के दोषी अधिकारी को निलंबित किए जाने के लिए सोमवार को बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नरेट के घेराव पर एकस्वर में सहमति जताई। घेराव की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही थी, तभी जयपुर पुलिस कमिश्नर ने भाजपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलावा भेजा। इसके बाद सांसद राम चरण बोहरा ,भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक के प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर से बातचीत की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने मालवीय नगर थाने के थाना अधिकारी को तुरंत एपीओ कर दिया एवं पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर थानाधिकारी को निलंबित किए जाने का आश्वासन दिया। इस कार्यवाही के बाद भाजपा ने सरकार को भी चेतावनी दी कि पुलिस के दम पर सरकार जन विरोध को दबाने का प्रयास ना करें अन्यथा जयपुर शहर भाजपा का कार्यकर्ता किसी भी दमनात्मक कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब देगा। भाजपा नेताओं ने थानाधिकारी के निलंबन का जयपुर शहर आम जनता की जीत बताया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो