जयपुरPublished: Sep 29, 2023 11:59:10 am
Nakul Devarshi
Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर से निकले... अब दिल्ली में 'महामंथन', राजस्थान समेत चुनावी राज्य जीतने की बनेगी रणनीति
जयपुर।
राजधानी जयपुर में दो दिन तक चले चुनावी मंथन के बाद अब राजस्थान भाजपा की नज़रें 'दिल्ली' पर टिक गई हैं। दरअसल, टिकट वितरण से लेकर उम्मीदवारों के फाइनल हुए नामों की सूचियां जारी करने तक का काम केंद्रीय संगठन को ही करना है। यही वजह है कि अगले कुछ दिनों में चुनावी हलचलें जयपुर से ज़्यादा दिल्ली में होने वाली हैं।