प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक की प्रस्तावना रखते हुए नड्डा ने आगे ये भी कहा कि इस बैठक के ज़रिये राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कुशासन के खात्मे का भी संकल्प लेंगे।
वहीं नड्डा ने कहा कि संगठन को जब-जब आवश्यकता पड़ी है, प्रधानमंत्री का हमेशा उनका नेतृत्व मिला, मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण काल में जब सभी राजनीतिक दल लॉकडाउन हो गए, आइसोलेशन में चले गए, नेता भी जब ट्विटर पर दिखे, ऐसे वक्त पर आपने हमें सेवा ही संगठन का मंत्र दिया। सेवा ही संगठन के मंत्र से प्रेरित होकर भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता आपके बताए मार्ग पर चला।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व की एक बैठक में भाजपा की विचारधारा, नीतियों और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कैडर का मार्गदर्शन किया था, जो इसे मजबूत करने में मदद कर रहा है। चार सत्रों की पदाधिकारी बैठक का एजेंडा तय करते हुए उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चिंताओं, पार्टी को आंतरिक रूप से मजबूत करने, आम आदमी की बेहतर मदद करने और अंतिम मील तक डिलीवरी सुनिश्चित करने पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बैठक में दो प्रकार के विचार-विमर्श होंगे, संगठन द्वारा किए गए कार्यों को कैसे जारी रखा जाए और सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं के अंतिम-मील वितरण में पार्टी कैसे सहायता कर सकती है। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल पर भी चर्चा होगी।