scriptप्रश्नकाल में भाजपा का विरोध जारी…पायलेट के विभागों पर चर्चा | BJP protests in question hour ... discussion on departments | Patrika News

प्रश्नकाल में भाजपा का विरोध जारी…पायलेट के विभागों पर चर्चा

locationजयपुरPublished: Jul 23, 2019 10:41:10 am

Submitted by:

KAMLESH AGARWAL

विधानसभा सत्र में आज कार्यसूची में सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, वित्त विभाग की दो अधिसूचनाएं और सात याचिकाओं का उपस्थापन होगा। इसके अलावा सदन में पुर:स्थापित किए जाने वाले विधेयक में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद— विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन राजस्थान संशोधन विधयेक 2019 को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सदन में रखेंगे। इसके अलावा सदन में आज विश्वविद्यालयों के अध्यापक एवं अधिकारी नियुक्ति के लिए चयन संशोधन विधेयक 2019 को प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी रखेंगे। सदन में आज लोक निर्माण कार्य और ग्रामीण विकास के विशेष कार्यक्रम अनुदान की मांगों पर विचार एवं मतदान भी होगा। वहीं भाजपा विधायकों का प्रश्नकाल में विरोध जारी रहेगा।

Minister Dhariwal

Minister Dhariwal

जयपुर


विधानसभा सत्र में आज कार्यसूची में सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, वित्त विभाग की दो अधिसूचनाएं और सात याचिकाओं का उपस्थापन होगा। इसके अलावा सदन में पुर:स्थापित किए जाने वाले विधेयक में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद— विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन राजस्थान संशोधन विधयेक 2019 को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सदन में रखेंगे। इसके अलावा सदन में आज विश्वविद्यालयों के अध्यापक एवं अधिकारी नियुक्ति के लिए चयन संशोधन विधेयक 2019 को प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी रखेंगे। सदन में आज लोक निर्माण कार्य और ग्रामीण विकास के विशेष कार्यक्रम अनुदान की मांगों पर विचार एवं मतदान भी होगा। वहीं भाजपा विधायकों का प्रश्नकाल में विरोध जारी रहेगा।
पुलिस मांगें हुई पारित

संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर और जोधपुर में अपराधों की रोकथाम के लिए 24 घंटे पुलिस गश्त की जाएगी। इसके लिए जयपुर में 70 नए चेतक वाहन,100 मोटर साइकिलों पर दो सौ महिला कांस्टेबल समेत अतिरिक्त होमगाड्र्स की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा जयपुर में दो नए पुलिस थाने भी खोले जाएंगे। उन्होंने जेडीए सर्किल पर लगातार हुए दो हादसों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ऐसे हादसों को रोकने के लिए कोशिश कर रही है। धारीवाल ने कहा कि सीएलजी में कई ऐसे सदस्य बना दिए गए, जो खुद अपराधी थे इसी वजह से सीएजी का पुर्नगठन होगा… उन्होंने पुलिस, होमगार्ड और जेल प्रहरियों को वर्दी भत्ते के तौर पर साल में एकमुश्त 7 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जयपुर में गश्त को मजबूत करने के लिए 500 होमगार्ड अतिरिक्त और इतने ही यातायात पुलिस की मदद के लिए तैनात होंगे। वहीं प्रदेशभर की पुलिस के लिए 70 करोड़ रुपए के नए वाहन खरीदें जाएंगे। करीब 10 हजार आवास का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि कांस्टेबलों को अनुसंधान का अधिकार मिलेगा। राजस्थान पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड बनाने की घोषणा की। इस बोर्ड के अध्यक्ष खुद पुलिस महानिदेशक होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो