भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह बोले- राजस्थान सरकार विफल, अब इसकी उल्टी गिनती शुरू
जयपुरPublished: Oct 13, 2022 12:27:12 pm
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने राजस्थान पत्रिका से बात की। राज्य के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में पार्टी की उदासीनता, पार्टी के अंदर विरोधाभाष से लेकर आगामी तैयारी पर सिंह ने खुलकर बात की।


भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह बोले- राजस्थान सरकार विफल, अब इसकी उल्टी गिनती शुरू
हीरेन जोशी. राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। चुनावों में 14 माह शेष हैं। राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की धड़ेबंदी खुलकर सामने आ रही है। इस बीच राज्य में भारतीय जनता पार्टी की गतिवधियां एकाएक बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लगातार दौरे हो रहे हैं। राजस्थान में शीर्ष नेतृत्व के आंख कान माने जाने वाले प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह बुधवार को जयपुर में थे। सिंह ने इस दौरान राजस्थान पत्रिका से बात की। राज्य के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में पार्टी की उदासीनता, पार्टी के अंदर विरोधाभाष से लेकर आगामी तैयारी पर सिंह ने खुलकर बात की। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश