scriptBjp Rajasthan Jan Akrosh Yatra Incharge Depute Political News | जन आक्रोश यात्रा की कमान संभालने के लिए भाजपा ने लगाए प्रभारी | Patrika News

जन आक्रोश यात्रा की कमान संभालने के लिए भाजपा ने लगाए प्रभारी

locationजयपुरPublished: Nov 19, 2022 02:53:54 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राजस्थान भाजपा एक दिसंबर से जन आक्रोश यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा के लिए बीजेपी ने जिलेवार प्रभारी भी नियुक्त किए हैं।

जन आक्रोश यात्रा की कमान संभालने के लिए भाजपा ने लगाए प्रभारी
जन आक्रोश यात्रा की कमान संभालने के लिए भाजपा ने लगाए प्रभारी
जयपुर। राजस्थान भाजपा एक दिसंबर से जन आक्रोश यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा के लिए बीजेपी ने जिलेवार प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। पार्टी ने बीकानेर शहर से माधराम चौधरी, बीकानेर देहात से ओपी महिंद्रा, श्रीगंगानगर से अजयपाल सिंह, हनुमानगढ़ से दशरथ सिंह शेखावत, चूरू से सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, जयपुर शहर से मदन दिलावर, जयपुर दक्षिण से गजेंद्र सिंह खींवसर, जयपुर उत्तर से मोहनलाल गुप्ता, सीकर से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, झुंझुनू से सुमेधानंद सरस्वती, अलवर उत्तर से रामलाल शर्मा, अलवर दक्षिण से रामस्वरूप कोली, दौसा से घनश्याम तिवाड़ी को जिम्मेदारी दी है।

यात्रा के लिए भरतपुर से मुकेश दाधीच, धौलपुर से ज्ञानदेव आहूजा, करौली से किरोडी लाल मीणा, सवाई माधोपुर से प्रभु लाल सैनी और कन्हैया लाल मीणा,अजमेर शहर और अजमेर देहात से प्रसन्ना चंद्र मेहता, टोंक से काली चरण सर्राफ, नागौर शहर और नागौर देहात से अरुण चतुर्वेदी, भीलवाड़ा से ताराचंद जैन, जोधपुर शहर से वासुदेव देवनानी को प्रभारी बनाया गया है।


यह भी पढ़ें

राहुल गांधी के बयान पर पूनियां का पलटवार, बोले अमर बलिदानियों का अपमान कांग्रेस की ओछी राजनीति



इसी तरह जोधपुर उत्तर और दक्षिण से करण सिंह नेतरा, पाली से राजेंद्र गहलोत, जालौर से प्रताप पुरी महाराज, सिरोही से पुष्प जैन, बाड़मेर से पीपी चौधरी, बालोतरा से घनश्याम डागा, जैसलमेर से सेला राम सारण, उदयपुर उत्तर और देहात से हेमराज मीणा, राजसमंद से कालू लाल गुर्जर, बांसवाड़ा से सूर्या अहारी, डूंगरपुर से चुन्नीलाल गरासिया, चित्तौड़गढ़ से युधिष्ठिर कुमावत, प्रतापगढ़ से धर्मेंद्र राठौड़, कोटा शहर कोटा देहात से सीपी जोशी, बारां से अजीत मेहता, बंदी से सत्यनारायण चौधरी और झालावाड़ से चंद्रकांता मेघवाल को जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.