scriptयह बिजली संकट नहीं, गहलोत सरकार की ‘बत्ती गुल’ होने का संकेत -देवनानी | bjp rajasthan news | Patrika News

यह बिजली संकट नहीं, गहलोत सरकार की ‘बत्ती गुल’ होने का संकेत -देवनानी

locationजयपुरPublished: Oct 10, 2021 10:34:37 am

 
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना

यह बिजली संकट नहीं, गहलोत सरकार की ‘बत्ती गुल’ होने का संकेत -देवनानी

यह बिजली संकट नहीं, गहलोत सरकार की ‘बत्ती गुल’ होने का संकेत -देवनानी

अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर।

विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के आर्थिक और ऊर्जा क्षेत्र में कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में बिजली संकट पैदा हो गया है। सरकार ने कोयला कंपनियों को समय पर कोयले का भुगतान नहीं किया, जिससे बिजली संयंत्रों को कोयला मिलना बंद हो गया। नतीजन, प्रदेश के सभी गांव, कस्बे और ढाणी अंधेरे में डूब गए हैं। लगता है, अब गहलोत सरकार की ‘बत्ती गुल’ होने का समय आ गया है।
देवनानी ने कहा कि प्रदेश में उत्पन्न बिजली संकट के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। जब बिजली संयंत्रों में कोयला खत्म होने जा रहा था, तो सरकार ने समय रहते ध्यान क्यों नहीं दिया। यह स्थिति कहीं न कहीं अशोक गहलोत सरकार की ‘बत्ती गुल’ होने के संकेत हैं। देवनानी ने कहा कि बिजली सबसे ज्यादा जरूरी और मूलभूत सुविधा है। सरकार यह मूलभूत सुविधा निर्बाध रूप से उपलब्ध कराने में पूरी तरह फेल रही है। बिजली संकट के कारण जनता बहुत ज्यादा परेशान हो रही है। इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं और दीपावली भी नजदीक है। लोगों को घरों की साफ-सफाई, लिपाई-पुताई और धुलाई के लिए बिजली के साथ-साथ पानी की भी बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। लेकिन बिजली नहीं होने से लोगों के यह सभी काम करीब-करीब ठप हो गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो