भाजपा विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर आई बड़ी खबर, कांग्रेस में बढ़ी बेचैनी
कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ाबंदी की तैयारी शुरू कर दी है। सभी विधायकों को मैसेज दिया गया है कि वे 5 जून को जयपुर पहुंचे। माना जा रहा है कि 6 या 7 जून से विधायकों की बाड़ाबंदी की जाएगी।
जयपुर
Published: June 02, 2022 01:33:40 pm
कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ाबंदी की तैयारी शुरू कर दी है। सभी विधायकों को मैसेज दिया गया है कि वे 5 जून को जयपुर पहुंचे। माना जा रहा है कि 6 या 7 जून से विधायकों की बाड़ाबंदी की जाएगी। पहले जयपुर से बाहर बाड़ाबंदी का प्लान था, लेकिन अब जयपुर में ही सबको रखा जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी शामिल होने की संभावना है।
भाजपा ने इसे बाड़ाबंदी की बजाय प्रशिक्षण कैम्प का नाम दिया है। इस कैम्प में विधायकों को भाजपा की रीति-नीति के साथ राज्यसभा में वोट देने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिल्ली से भी कुछ नेता इस प्रशिक्षण कैम्प में हिस्सा लेकर विधायकों को पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताएंगे। हालांकि अभी तक भाजपा के ही 71 विधायकों के बाड़ाबंदी में शामिल होने की संभावना है। निर्दलीय व रालोपा विधायकों के शामिल होने पर संशय है।
11 वोटों के जुगाड़ में लगी पार्टी
भाजपा ने निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है। एक सीट पर जीत के लिए 41 वोटों की जरूरत है। पहली सीट पर भाजपा की सीधी जीत नजर आ रही है। मगर दूसरी सीट के लिए पार्टी के पास 30 वोट बचेंगे। शेष 11 वोटों को लेकर भी भाजपा आश्वस्त नजर आ रही है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान ही इन 11 वोटों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। भाजपा को उम्मीद है कि रालोपा उनके पक्ष में मतदान करेगा। वहीं कुछ निर्दलीय भी भाजपा की तरफ आ सकते हैं।

भाजपा विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर आई बड़ी खबर, कांग्रेस में बढ़ी बेचैनी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
