जयपुर की बात करें तो ग्रेटर नगर निगम इसकी जोर—शोर से तैयारी कर रहा है। ग्रेटर नगर निगम के ज्यादातर वार्डों में योग का कार्यक्रम होगा। खुद महापौर 'निगम आपके द्वार' अभियान में जिस—जिस वार्ड में जा रही है, वहां सफाई कर्मचारियों के साथ आमजन को योग का अभ्यास करवा रही है। साथ ही उन्हें योग के फायदे भी गिना रही हैं। निगम की तरफ से एक बड़ा कार्यक्रम भी जयपुर में किया जाएगा, जिसमें कई बड़े लोगों के शामिल होने की संभावना है।
जयपुर में ही तय हुआ था कार्यक्रम देशभर में योग शिविर करने का कार्यक्रम भी जयपुर में ही तय हुआ था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में जयपुर में हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में ही देशभर में 75 हजार जगहों पर योग शिविर करने पर सहमति बनी थी। तभी तय माना जा रहा था कि जयपुर में इस बार विशेष कार्यक्रम होंगे।
जयपुर शहर भी बना रहा है कार्यक्रम जयपुर शहर भाजपा की ओर से भी जयपुर में जगह—जगह योग कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। पार्टी के बड़े नेता भी अलग—अलग जिलों में जाकर योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसका कार्यक्रम भी पार्टी की ओर से जल्द जारी किया जाएगा।