इन पर रहेगा फोकस
-नगरीय विकास कर में निजी कंपनी की मनमानी
-सीवरेज लाइन और नाला सफाई समय पर न होना
-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग
आयुक्त ने भी की समीक्षा
इधर, ग्रेटर निगम आयुक्त महेन्द्र साेनी ने मुख्यालय में अधिकारियाें के साथ बैठक की। इसमें कचरा संग्रहण कार्य की टेंडर प्रक्रिया, फेजवायर व स्ट्रीट लाइट सहित वार्डाें के विकास कार्याें की समीक्षा की गई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं, ताकि सही तरह से पार्षदों के सवालों का जवाब दे सकें।
-नगरीय विकास कर में निजी कंपनी की मनमानी
-सीवरेज लाइन और नाला सफाई समय पर न होना
-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग
आयुक्त ने भी की समीक्षा
इधर, ग्रेटर निगम आयुक्त महेन्द्र साेनी ने मुख्यालय में अधिकारियाें के साथ बैठक की। इसमें कचरा संग्रहण कार्य की टेंडर प्रक्रिया, फेजवायर व स्ट्रीट लाइट सहित वार्डाें के विकास कार्याें की समीक्षा की गई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं, ताकि सही तरह से पार्षदों के सवालों का जवाब दे सकें।
हैरिटेज में भी पार्षदों को बोर्ड बैठक का इंतजार
आपसी खींचतान में उलझी हैरिटेज नगर निगम में साधारण सभा की बैठक नहीं हो पा रही है। भाजपा पार्षदों ने तो कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं की आपसी कलह से बोर्ड सही तरह से काम नहीं कर पा रहा है।