कोरोना को साम्प्रदायिकता का रंग न दें भाजपा: रघु शर्मा
कोरोना पर विधानसभा में बहस का जवाब देते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने आरोप लगाए कि 11 करोड़ रूपए के एन 95 मास्क खरीद लिए।

जयपुर। कोरोना पर विधानसभा में बहस का जवाब देते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने आरोप लगाए कि 11 करोड़ रूपए के एन 95 मास्क खरीद लिए। ऐसे बगैर आधार के आरोप नहीं लगाने नहीं चाहिए। यदि किसी विधायक को शिकायत है तो बताएं, हम जांच कर लेंगे। उन्होंने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया चल रही हैं। अगले दिनों में 2 हजार डॉक्टर्स की नियुक्ति कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता जीवन बचाने की है। शर्मा ने कहा कि भाजपा ने तब्लीगी जमात का नाम लिया । उन्होंने अपील की कि इस महामारी को साम्प्रदायिक न बनाए।
चिकित्सा मंत्री शर्मा ने कहा कि अब प्लाज्मा थैरेपी के लिए पैसा नहीं ले रहे है। पहले जरूर लिया था। केंद्र सरकार ने 13 सौ वेंटिलेटर दिए।इससे हमें इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में मदद मिली। भाजपा ने कहा कि तब्लीगी जमात का नाम लिया गया। इस महामारी को साम्प्रदायिक न बनाए। आज सिर्फ़ 40 वेंटिलेटर ही काम में आ रहे है।
रघु शर्मा ने कहा कि और भी कई भर्ती की प्रकिया चल रही हैं। जब ये महामारी आई तो लॉक डाउन किया गया। इससे पहले केंद्र के कारण पहले ही आर्थिक हालात खराब हुए। नोट बंदी और जीऐसटी गलत तरीक़े से लागू किया गया। इसके बाद इस महामारी से आर्थिक हालात और बिगड़ गए। शर्मा ने कहा कि राजस्थान के राजस्व में लगातार कमी आई। अभी भी यही स्थिति है। वेट, जीएसटी ,ब्याज सहित अन्य में कमी आई है। केंद्रीय मद नहीं दी गई। इस माह भी 25 प्रतिशत में कमी की है।रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना में गेंहू सहित चना वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि राजकीय खर्च को नियंत्रित किया जा रहा है। जो काम जरूरी और प्राथमिकता वाले है उन्हें पहले कराएंगे। शर्मा ने कहा कि आगामी 3 माह में भर्ती को तेज किया जायेगा। रघु शर्मा ने मनमोहन सिंह, अरिजीत बनर्जी, रघु राम राजन के कथन का उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत ख़राब हालात से गुजर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज