script

भाजपा ने बताया 1.10 करोड़ का खर्च

locationजयपुरPublished: Aug 22, 2018 12:42:11 am

Submitted by:

anoop singh

गौरव यात्रा: हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 25 कोयाचिकाकर्ता ने कहा, अब भी हो सरकारी धन का दुरुपयोग

Jaipur

भाजपा ने बताया 1.10 करोड़ का खर्च

जयपुर.
गौरव यात्रा के लिए सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों से जुड़ा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यात्रा पर एक करोड़ 10 लाख रुपए से अधिक के खर्च का विवरण हाईकोर्ट में पेश किया है। याचिकाकर्ता ने प्रार्थना पत्र पेश कर आरोप लगाया है कि सरकारी एजेंसियां अब यात्रा के लिए इंतजाम कर रही हैं। कोर्ट ने 25 अगस्त तक सुनवाई टाल दी है।
मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंद्राजोग व न्यायाधीश जी.आर. मूलचंदानी की खंडपीठ ने मंगलवार को डॉ. विभूति भूषण शर्मा व सवाई सिंह की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की। याचिकाओं में भाजपा की गौरव यात्रा पर सरकारी धन खर्च किए जाने का आरोप लगाया है। अधिवक्ता माधव मित्र ने सुनवाई में आरोप लगाया, हाल में जारी निविदाओं में गौरव यात्रा के स्थान पर उसे वीआइपी मूवमेंट दिखा इंतजाम हो रहे हैं। इसके लिए निविदा का शुद्धिपत्र जारी हुआ है। याचिकाकर्ता ने कहा, भाजपा के जवाब में खर्च का विवरण स्पष्ट नहीं है। उधर, भाजपा ने शपथ पत्र के जरिए खर्च का विवरण दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता ए.के. शर्मा ने कहा, सरकारी धन के उपयोग के आरोप गलत है। पार्टी ही यात्रा का खर्च कर रही है। भाजपा के जवाब पर सवाई सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता जी.एस. बापना के जरिए कहा, भाजपा ने ४ अगस्त तक का ही खर्च बताया है। शेष १९ जगह के कार्यक्रमों का खर्च नहीं बताया है। भाजपा ने जो विवरण पेश किया है उस राशि का भी अब तक भुगतान नहीं किया है। कोर्ट ने भाजपा के जवाब को रिकॉर्ड पर ले लिया, वहीं याचिकाकर्ता की ओर से मंगलवार को पेश प्रार्थना पत्रों पर जवाब के लिए राज्य सरकार को समय दे दिया।

भाजपा ने यह बताया खर्च
– डोम, कुर्सी, स्टेज सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए: 41.30 लाख रुपए
– बैनर आदि का खर्च: 75,224 रुपए
– यातायात सुविधा का खर्च: 2,34,123 रुपए
– अमित शाह व अन्य के कटआउट, रथ सहित अन्य खर्च: 38,22,907 रुपए
– विज्ञापन खर्च: 25,99,448 रुपए
– वाहनों के पेट्रोल, डीजल का खर्च: 1,40,240 रुपए
सरकार ने कहा- निविदाएं सरकारी कार्यक्रमों के लिए
अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने कहा, निविदाएं सरकारी कार्यक्रमों के लिए जारी हुई हैं। यह स्पष्ट किया जा चुका है कि सरकारी कार्यक्रमों की व्यवस्था सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल व सुरक्षा पर सरकार खर्च कर रही है, जो यात्रा से संबंधित नहीं है। सड़कों पर किए गए खर्च का यात्रा से कोई संबंध नहीं है। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से शिलान्यास, उद्घाटन व संवाद कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इन सरकारी कार्यक्रमों के लिए ही निविदाएं जारी की गई हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो