scriptBJP started following the policy of taking everyone along | सबको साथ लेकर चलने की नीति पर चलने लगी भाजपा | Patrika News

सबको साथ लेकर चलने की नीति पर चलने लगी भाजपा

locationजयपुरPublished: Oct 22, 2023 12:09:41 pm

 

पहली सूची का विरोध देख आलाकमान ने किया रणनीति में बदलाव

सबको साथ लेकर चलने की नीति पर चलने लगी भाजपा
भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की तस्वीर, जिसमें मौजूद हैं पीएम मोदी और राजस्थान के नेता
जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची के बाद हुई बगावत के बाद बदली हुई रणनीति पर काम किया है और इसका असर दिखा दूसरी सूची में। दूसरी सूची में अब तक साइडलाइन किए गए सभी नेताओं और उनके समर्थकों को टिकट दे यह संदेश दिया है कि पार्टी ने किसी के लिए सभी महत्वपूर्ण है। पार्टी ने यही रणनीति छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश में भी अपनाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.