scriptबिना सीएम फेस के चुनाव लड़ेगी भाजपा | BJP will contest elections without CM face | Patrika News

बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ेगी भाजपा

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2020 06:17:43 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इसमें दो पूर्व मेयर तथा सांसद के एक भतीजे के साथ ही आम आदमी पार्टी छोड़भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा को भी उम्मीदवार बनाया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस चुनाव में भाजपा बिना सीएम फेस के चुनावी मैदान में उतर रही हैं।

,BJP will contest elections without CM face

,

जयपुर
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इसमें दो पूर्व मेयर तथा सांसद के एक भतीजे के साथ ही आम आदमी पार्टी छोड़भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा को भी उम्मीदवार बनाया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस चुनाव में भाजपा बिना सीएम फेस के चुनावी मैदान में उतर रही हैं।
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में गुरुरवार देर रात तक चली भाजपा चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली की सभी 70 सीटों के संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हो चुकी है। इस बैठक में पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में हुई इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। लेकिन यह तय नहीं किया जा सका कि इस विधानसभा चुनाव में सीएम फेस कौन होगा। सूत्रों के अनुसार पार्टी में शीर्ष स्तर पर हुई चर्चा के बाद यह तय किया गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी एक नेता का नाम आगे करके लड़ने से पार्टी को नुकसान हो सकता है पार्टी सीएम फेस के बजाय पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम तथा केन्द्र सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच जाएगी। स्थानीय मुद्दों के साथ सीएए, राममंदिर को लेकर भी जनता से वोट देने की अपील की जाएगी। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने किरण बेदी के नाम पर ऐन मौके मुहर लगाई और उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किया। लेकिन पार्टी चुनाव हार गई। इसलिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ने के बजाय बिना सीएम फेस के चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति बनाई गई है।
भाजपा की चुनाव समिति की कल रात हुई बैठक ़में प्रत्येक सीट पर एक—एक संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया था। उनकी हार जीत की संभावना और सामाजिक समीकरणों को लेकर विस्तार चर्चा की गई थी। इसी के आधार पर आज दोपहर पहली सूची जारी कर दी गई। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा की प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है।
यह भी बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को ही दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। दूसरी तरफ कांग्रेस में भी प्रत्याशियों के चयन का काम अंतिम चरण में हैं। सूत्रों के अनुसार आज कांग्रेस की लिस्ट भी जारी हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो