scriptराजस्थान की पंचायतों में जीत पर ‘दिल्ली’ भी गदगद, विरोधियों पर वार करने का BJP नेताओं को मिला मौक़ा | BJP win in Rajasthan over Congress in Panchayat, tweets from leaders | Patrika News

राजस्थान की पंचायतों में जीत पर ‘दिल्ली’ भी गदगद, विरोधियों पर वार करने का BJP नेताओं को मिला मौक़ा

locationजयपुरPublished: Dec 10, 2020 12:18:29 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 परिणाम, जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव परिणाम से भाजपा कुनबा उत्साहित, प्रदेश के बाद अब राष्ट्रीय टीम के नेता दिख रहे ‘गदगद’, विपरीत परिस्थितियों में भाजपा को मिली ‘संजीवनी’, कृषि कानूनों के चौतरफा विरोध के बीच गांवों में मिली जीत
 

BJP win in Rajasthan over Congress in Panchayat, tweets from leaders

राजस्थान की पंचायतों में जीत पर ‘दिल्ली’ भी गदगद, विरोधियों पर वार करने का BJP नेताओं को मिला मौक़ा

जयपुर।

पंचायतों पर मिली जीत के बाद सिर्फ प्रदेश के भाजपा नेता ही उत्साहित नहीं हैं, बल्कि नई दिल्ली में बैठा शीर्ष नेतृत्व और केंद्रीय स्तर के कई नेता भी गदगद हो रहे हैं। कृषि कानूनों पर चौतरफा हो रहे विरोध-प्रदर्शन और विपक्ष में रहते दिखी पार्टी परफोर्मेंस के बीच आये चुनाव नतीजों को आधार बनाकर अब विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है।
जिला परिषद् और पंचायत समितियों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी से मिली बढ़त के बाद भाजपा आलाकमान के वरिष्ठ नेताओं ने भी ख़ुशी जताई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, नितिन गडकरी, डॉ हर्षवर्धन, स्मृति इरानी सहित कई नेताओं ने प्रतिक्रिया जारी की। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी प्रदेश में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मिली जीत पर प्रदेश भाजपा का उत्साहवर्धन किया है।
प्रधानमंत्री के विश्वास का प्रतीक है जीत: नड्डा
भाजपा एके राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सन्देश में कहा, ‘राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जनता, किसानों व महिलाओं ने भाजपा में जो विश्वास प्रकट किया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर के प्रधानमंत्री में विश्वास का प्रतीक है।‘
जीत का मतलब, कृषि सुधारों के पक्ष में किसान: जावडेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘जिला परिषद के इस चुनाव में पूरे राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के मुख्यतः किसान 2.5 करोड़ वोटर थे, उनका ये फैसला है। इसका मतलब है कि किसान राजस्थान में कृषि सुधारों के पक्ष में हैं।
संसद से लेकर पंचायत तक, भाजपा पर भरोसा: गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘राजस्थान पंचायत चुनाव में राजस्थान भाजपा को मिली जीत से ये साबित होता है कि संसद से लेकर पंचायत तक, हर किसी को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा पर भरोसा है। इस जीत के लिए राजस्थान प्रांत संगठन के हर कार्यकर्ता को बधाई और शुभकामनाएँ।‘
जनोन्मुखी विकास की नीतियों पर मुहर: डॉ हर्षवर्धन
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘राजस्थान में पंचायती राज और ज़िला परिषद चुनावों में स्थानीय नागरिकों ने भाजपा के प्रति विश्वास प्रकट कर प्रधानमंत्री की जनोन्मुखी विकास की नीति पर मुहर लगाने का काम किया है।‘
प्रधानमंत्री की नीतियों पर दिख रहा विश्वास: स्मृति इरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, ‘राजस्थान में संपन्न पंचायत व जिला परिषद चुनाव में भाजपा को अपना आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद। यह जीत गाँव, गरीब, किसान एवं नारीशक्ति का प्रधानमंत्री की नीतियों पर विश्वास दर्शाती है।
जनकल्याण की भावना की जीत है: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सन्देश में कहा, ‘राजस्थान के जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनावों में भाजपा को प्राप्त विजय, प्रधानमंत्री के नेतृत्व व भाजपा की जनपक्षीय नीतियों के प्रति जनविश्वास का प्रकटीकरण है। यह जनकल्याण की भावना की जीत है।‘
सर्वत्र हो रहा कमल की सुगंध का प्रसार: मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी राजस्थान भाजपा टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने सन्देश में लिखा, ‘कमल की सुगंध का प्रसार सर्वत्र हो रहा है। राजस्थान के पंचायती राज व जिला परिषद चुनावों में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री की नीतियों व उनकी कार्यशैली के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाती है।‘
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो