script

बाल ठाकरे की जयंती पर शिवसेना ने उड़ाया भाजपा का मजाक

Published: Jan 24, 2016 11:06:00 am

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का बीएमसी पर है नियंत्रण, 2017 में होने वाले हैं बीएमसी के चुनाव 

Uddhav Thakrey

Uddhav Thakrey

मुंबई। उद्धव ने अपने पिता एवं शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा कि, “वे (बीजेपी) बीएमसी चुनाव अपने दम पर जीतने का सपना देख रहे हैं। ये वे लोग हैं जिन्हें मुम्बई की गलियां भी नहीं पता हैं। इन्हें दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव जीतने का भी बहुत विश्वास था। क्या वे उन राज्यों में अपनी पार्टी का झंडा फहरा पाये?”

बता दें कि वर्तमान में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का बीएमसी पर नियंत्रण है। बीएमसी के चुनाव 2017 में होने वाले हैं।

ठाकरे ने कहा कि देश में वर्तमान में असहिष्णुता पर बहस चल रही है, बाल ठाकरे ऐसे व्यक्ति थे जो अपने को बिना किसी भय के हिंदू कहते थे।

ट्रेंडिंग वीडियो