उपहार-नकदी बांट रक्तदाताओं को कर रहे आकर्षित, ब्लड बैंक बने कारोबार का जरिया
जयपुरPublished: Feb 23, 2023 12:49:00 pm
- राज्य के अस्पतालों में रक्त की किल्लत, फिर भी दूसरे राज्यों में आपूर्ति
- नाको की गाइडलाइन, रक्तदान के बदले नहीं दिए जा सकते उपहार, लेकिन राजस्थान में जमकर बंट रहे
जयपुर. रक्तदान को स्वैच्छिक माना जाता है। विभिन्न ब्लड बैंक इसके लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं। लेकिन राज्य के कुछ ब्लड बैंक रक्तदान के लिए रक्तदाताओं को प्रलोभन भी दे रहे हैं। शिविर में आकर रक्तदान करने वालों को उपहार स्वरूप कई सामग्री वितरित की जा रही हैं। इस तरह के मामले रक्तदान और ब्लड बैंकों को नियंत्रित करने वाले नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी (नाको) की जानकारी में आने के बाद इस पर आपत्ति जताते हुए तत्काल रोक के निर्देश भी जारी किए गए, लेकिन अब भी कुछ ब्लड बैंक रक्तदाताओं को उपहार दे रहे हैं।