बोर्ड परीक्षा के उडऩदस्ते में महिला अधिकारी नहीं
आठ उडऩदस्ते बनाए और 27 अधिकारी लगाए गए हैं

जयपुर. बोर्ड परीक्षा के उडऩदस्ते में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय जयपुर की ओर से महिला स्टाफ नहीं रखा गया है। परीक्षाओं में नकल रोकने और सफल संचालन के लिए आठ उडऩदस्ते बनाए गए हैं और 27 अधिकारी लगाए गए हैं, लेकिन इनमें एक भी महिला अधिकारी नहीं है। एेसे में बालिकाओं की चैकिंग के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामचंद्र पिलानिया का कहना है कि पुरुष अधिकारी बालिकाओं की टेबल, कुर्सी या परीक्षा सामग्री की जांच कर सकते हैं, उन्हें छूकर जांच नहीं कर सकते। परीक्षा के लिए जिले में ५५५ केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 1 लाख 10 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। बोर्ड परीक्षा की शुरुआत गुरुवार से हुई। विभिन्न शिक्षक संघों ने मांग की है कि उडऩदस्ते में महिला अधिकारी की व्यवस्था की जाए। शिक्षक संघ अरस्तु के रामकृष्ण अग्रवाल का कहना है कि महिलाओं की स्थिति को लेकर शिक्षा विभाग दावे तो खूब करता है लेकिन जमीनी स्तर पर उन्हें परीक्षा ड्यूटियों से वंचित रखा जाता है। यह स्थिति सही नहीं है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज