जयपुर

बोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर और मार्र्किंग स्कीम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से स्टूडेंट्स के मन में एग्जाम फोबिया को दूर करने और उन्हें सहूलियतें देने के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए गए हैं। फरवरी से ही शुरू हो सकते हैं एग्जाम

जयपुरDec 14, 2019 / 07:34 pm

Nishi Jain

बोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर और मार्र्किंग स्कीम

जयपु. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से स्टूडेंट्स के मन में एग्जाम फोबिया को दूर करने और उन्हें सहूलियतें देने के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए गए हैं। साथ ही बोर्ड की ओर से मार्र्किंग स्कीम भी जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि फरवरी-मार्च 2020 में होने वाले 10वीं 12वीं के पेपरों के लिए सैंपल क्वेच्शन पेपर्स जारी कर दिए हैं। सैंपल क्वेच्शन पेपर्स के साथ ही मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी गई है। 10वीं 12वीं के सैंपल प्रश्न पत्रों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं बोर्ड का सालाना पेपर किस फॉर्मेट का होगा। सीबीएसई ने ये प्रश्न पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। क्लास टेंथ और ट्वैल्थ के स्टूडेंट्स वेवसाइट पर लॉगिन कर होमपेज पर क्लिक कर सैंपल पेपर देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को होमस्क्रीन पर एक बटन दिखाई देगा, जिस पर जाकर स्टूडेंट्स सैंपल पेपर एसक्यूपी २०१९-२० को ओपन कर सकते हैं। इसके बाद क्लास सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। खास बात यह है कि इन सैंपल पेपर के साथ ही मार्र्किंग स्कीम भी डिस्प्ले की गई है, जिसे स्टूडेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं। यह जानकापी मिली है कि बोर्ड जनवरी मं डेटशीट जारी कर सकता है। एक्सपट्र्स का कहना है कि क्योंकि इस साल भी बोर्ड जल्द पेपर करवाने के बारे में सोच रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए यह सैंपल पेपर फायदेमंद होंगे।

Home / Jaipur / बोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर और मार्र्किंग स्कीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.