script

सरकारी कर्मचारियों के लिए बोनस की प्रक्रिया शुरू

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2018 08:56:20 pm

Submitted by:

Shailendra Agarwal

प्रस्ताव मुख्य सचिव के पास

sachivalya

सचिवालय

राज्य सरकार ने दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। वित्त विभाग ने प्रस्ताव मुख्य सचिव के पास भेज दिया है। मुख्य सचिव की कमेटी की मंजूरी के बाद प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।
बताया जा रहा है कि वित्त विभाग की मंत्री के तौर पर प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिल गई है और सोमवार को मुख्य सचिव की कमेटी प्रस्ताव पर विचार करेगी। सूत्रों के अनुसार बोनस निर्धारण का प्रस्ताव पिछले साल की तर्ज पर ही आगे बढ़ाया गया है। सूत्रों के अनुसार 6774 रुपए के हिसाब से बोनस देने का प्रस्ताव बताया जा रहा है। केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बोनस की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, लेकिन राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने के कारण आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में निर्वाचन आयोग की मंजूरी आवश्यक है, लेकिन आयोग ने प्रस्ताव उसे भेजने से पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी को विचार के लिए भेजने की व्यवस्था निर्धारित की है। इसी कारण बोनस का प्रस्ताव मुख्य सचिव कार्यालय को भेजा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो