scriptदीपावली पर बोनस, महंगाई भत्ता, मार्च के स्थगित वेतन की मांग | Bonus on Deepawali, dearness allowance, demand for deferred salary of | Patrika News

दीपावली पर बोनस, महंगाई भत्ता, मार्च के स्थगित वेतन की मांग

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2020 09:22:04 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

दीपावली पर बोनस, महंगाई भत्ता, मार्च के स्थगित वेतन की मांग

दीपावली पर बोनस, महंगाई भत्ता, मार्च के स्थगित वेतन की मांग

दीपावली पर बोनस, महंगाई भत्ता, मार्च के स्थगित वेतन की मांग

राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दीपावली पर बोनस, महंगाई भत्ता, मार्च का स्थगित वेतन सहित प्रतिमाह होने वाली वेतन कटौती पर रोक लगाने की मांग की। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि हर साल दीपावली से पहले ही राज्य सरकार कर्मचारियों को बोनस देती आई है लेकिन इस वर्ष अभी तक बोनस की घोषणा नहीं होने से कर्मचारी बोनस का इंतजार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि दीपावली महापर्व पर राज्य कर्मचारियों को लंबित 4 फीसदी महंगाई भत्ता एवं मार्च माह का स्थगित वेतन देना आवश्यक है । इसके साथ ही उन्होंने प्रति माह होने वाली वेतन कटौती पर भी रोक लगाए जाने की भी मांग की जिससे कर्मचारी महंगाई के बढ़ते दौर में अपनी क्रय शक्ति बरकरार रख सके । गौरतलब है कि शिक्षक संघ एकीकृत के साथ अन्य विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से भी यही मांग सरकार से की जा रही है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि पहले ही वेतन में कटौती हुई है और एेसे में यदि सरकार बोनस देती है तो शिक्षकों को कुछ राहत मिल सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो