scriptत्योहारी सीजन में सीटों की ‘मारामारी’ कई ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार | booking full in many trains on Festivals | Patrika News

त्योहारी सीजन में सीटों की ‘मारामारी’ कई ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार

locationजयपुरPublished: Oct 01, 2019 09:53:59 pm

Submitted by:

anant

Indian Railway ।। त्योहारों पर अपनों के बीच पहुंचकर त्योहार मनाने की हर किसी की इच्छा रहती है। दशहरा, दिवाली या फिर छठ जैसे बड़े त्योहारों पर हर साल की तरह ट्रेनों में इस बार भी मारामारी चल रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल रूट की ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार पहुंच चुकी है।

त्योहारी सीजन में सीटों की 'मारामारी' कई ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार

त्योहारी सीजन में सीटों की ‘मारामारी’ कई ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार

त्योहारों पर अपनों के बीच पहुंचकर त्योहार मनाने की हर किसी की इच्छा रहती है। दशहरा, दिवाली या फिर छठ जैसे बड़े त्योहारों पर हर साल की तरह ट्रेनों में इस बार
भी मारामारी चल रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल रूट की ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार पहुंच चुकी है। कमोबेश यही स्थिति अन्य रूटों की ट्रेनों में भी है। फेस्टिवल सीजन शुरू होने के साथ ही हवाई किराया भी अधिक चुकाना होगा। फेस्टिव सीजन को देखते हुए हवाई किराया इस महीने से बढ़ गए हैं। इस साल
किराए में पिछले साल के मुकाबले अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वैसे अधिकतर लोग ट्रेन का ही सहारा लेते हैं। ऐसे में हर रूट पर टिकट को लेकर मारामारी चल रही है।
दशहरा-दीवाली मनाने की तैयारी कर रहे लोगों के बीच कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। दिल्ली से पूर्वांचल की ओर जाने वाली करीब-करीब सभी ट्रेनों में सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। सफर करने वालों की नजर अब सिर्फ तत्काल कोटा पर टिकी है। रायपुर जंक्शन से आने-जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक हो चुकी है। स्लीपर कोच में वेटिंग 100 से पार पहुंच चुकी है। रेलवे ने 54 एक्स्ट्रा कोच लगाया है, जिनमें से स्लीपर के 24 कोच और सेकंड और थर्ड एसी में 30 कोच लगाए गए हैं। रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र के मुताबिक, पिछले सप्ताह से ही सिकंदाराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में टिकट बनना बंद हो चुका है। ये दोनों ट्रेनें तीन अक्टूबर से पहले ही नोरूम हो चुकी है।
जयपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 13 ट्रेनों के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। हालांकि त्योहारी सीजन में
कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में एक्सट्रा कोच और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ताकि सभी श्रेणियों के यात्रियों को राहत मिल सके। त्योहारों के इस मौके पर
उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के लिए ज्यादा भीड़ रहती है, लेकिन इन रूटों पर ट्रेनें अभी कम चलाई गई हैं। रेलवे की मानें तो यात्री भार को देखते हुए सभी रूटों पर
स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिससे यात्रियों को सफर में परेशानी न हो। अब देखना होगा कि रेलवे का ये प्रयास इस बार त्योहारों पर कितना सफल हो पाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो