scriptस्पीड पर रोक लगाने के लिए जेडीए जयपुर ने उठाए ये कदम | Borderides made by the administration to curb the speed at JDA Circle | Patrika News

स्पीड पर रोक लगाने के लिए जेडीए जयपुर ने उठाए ये कदम

locationजयपुरPublished: Jul 21, 2019 11:38:32 am

Submitted by:

KAMLESH AGARWAL

जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत एवं उपायुक्त पुलिस राहुल प्रकाश सहित जेडीए एवं पुलिस के अधिकारी जेडीए चौराहा पहुंचे। यहां पर उन्होंने हादसे वाले जगह का निरीक्षण किया और चौराहों पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा की। इसके बाद देर वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत जेडीए सर्किल पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं ताकि वाहनों की गति धीमी हो सके।इसी के साथ जेडीए से गुजरने वाले वाहन धीमी गति से निकलते हुए दिखाई दिए। जेडीए ओटीएस चौराहे एवं राजस्थान विवि चौराहे पर वाहन की गति सीमा पर नियंत्रण के लिए रम्बल स्ट्रीप्स लगाई जाएगी

jda jaipur

JDA सर्किल सड़क हादसा— चालक को गुपचुप जमानत की थी तैयारी, ASI निलंबित

जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत एवं उपायुक्त पुलिस राहुल प्रकाश सहित जेडीए एवं पुलिस के अधिकारी जेडीए चौराहा पहुंचे। यहां पर उन्होंने हादसे वाले जगह का निरीक्षण किया और चौराहों पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा की। इसके बाद देर वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत जेडीए सर्किल पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं ताकि वाहनों की गति धीमी हो सके।इसी के साथ जेडीए से गुजरने वाले वाहन धीमी गति से निकलते हुए दिखाई दिए। जेडीए ओटीएस चौराहे एवं राजस्थान विवि चौराहे पर वाहन की गति सीमा पर नियंत्रण के लिए रम्बल स्ट्रीप्स लगाई जाएगी
पुलिस करेगी सख्ती

इनके अलावा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, वाहन-शराब पीकर वाहन चलाने वाले, मोबाईल पर बात करने वाले, निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने पर सहमति हुई। जयपुर शहर में चौराहों पर दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जीरो स्तर से विस्तृत स्टेर्ण्ड रिपोर्ट बनाई जाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। जयपुर शहर में ऐसे चौराहे जिन पर दुर्घटना हो सकती है। इन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है कि टेक्निकल एक्सपर्ट द्वारा चौराहे पर यातायात की विस्तृत अध्ययन के पश्चात् अध्ययन के अनुसार सुधार कर ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी। इस अवसर पर उपायुक्त पुलिस यातायात राहुल प्रकाश ने कहा कि जेडीए सर्किल चौराहे पर हुई दुर्घटना वाहन चालक द्वारा लापरवाही की पुनरार्वति के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। रात के समय अतिरिक्त यातायात पुलिस जाप्ता लगाने एवं दो इंटरसेप्टर लगाई जाएगी।
एक सप्ताह में दो दुर्घटनाएं

जेडीए चौराहे पर बीते एक सप्ताह में दो दुर्घटनाएं हुई है जिसमें दो लोगों की जान चली गई तो पांच लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई चार लोग घायल हुए वहीं दूसरी दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो