scriptकांच की बोतल को बदलें डेकोरेटिव पीस में | bottle painting | Patrika News

कांच की बोतल को बदलें डेकोरेटिव पीस में

locationजयपुरPublished: Sep 25, 2019 11:58:10 am

Submitted by:

Kiran Kaur

घर में पड़ी पुरानी कांच की बोतलों पर पेंटिंग करके आप उन्हें फ्लावर पोट या डेकोरेटिव पीसेज में बदल सकते हैं।

कांच की बोतल को बदलें डेकोरेटिव पीस में

कांच की बोतल को बदलें डेकोरेटिव पीस में

घर में पड़ी पुरानी कांच की बोतलों पर पेंटिंग करके आप उन्हें फ्लावर पोट या डेकोरेटिव पीसेज में बदल सकते हैं। स्क्रैप को काम की चीजों में बदलकर आप वेस्ट को कम करने के साथ-साथ पैसों की बचत भी कर सकते हैं। ग्लास की चीजों को पेंट करना एक फन एक्टिविटी है, जो आपको कुछ रचने का अहसास देती है। कुछ ही दिनों में त्योहार भी आने वाले हैं ऐसे में यह पेंटिंग आपके घर में एक नए डेकोरेटिव पीस के रूप में भी काम आएगी। कुछ चुनिंदा चीजों की मदद से आप आसानी से डेकोरेटिव पीस तैयार कर सकते हैं।
पेंटिंग करने के लिए किसी भी प्रकार की कांच की बोतल लें। इस पर किसी भी प्रकार का कोई स्टिकर आदि लगा हो तो उसे हटा दें। हटाने में दिक्कत हो तो गुनगुने पानी में दो से तीन घंटे के लिए रख दें। स्टिकर आराम से निकल जाएगा। फिर बोतल को अच्छी तरह से सुखा लें। अब एक टेप लें और उसे घुमावदार सीढ़ी के जैसे बोतल पर चिपकाते जाएं। टेप को चिपकाने के बाद अपनी पसंद का कलर लें। चाहें तो एक ही रंग से पूरी बोतल को कलर कर दें या डिजाइन के हिसाब से अलग-अलग पेंट किए जा सकते हैं। पेंट करने के बाद बोतल को थोड़ी देर के लिए सूखने दें। अब स्टोन या किसी प्रकार का स्टिकर इस बोतल पर चिपकाएं। आपको मार्केट में कई तरह के स्टिकर हार्ट शेप, स्टार शेप, सर्किल शेप आदि में मिल जाएंगे। स्टोन या थ्रेड का प्रयोग करके भी आप बोतल को सजा सकते हैं। आपका कलरफुल डेकोरेटिव पीस तैयार है। चाहें तो इसमें रोजाना ताजे फूलों या आर्टिफिशियल फूलों को अपनी सुविधानुसार लगा सकते हैं। अगर आप इसमें आर्टिफिशियल फूलों को लगाना चाहते हैं और पेंट में बोतल का कोई हिस्सा ट्रांसपेरेंट रह गया है तो इसमें सेंड भर सकते हैं। इससे बोतल स्थिर रहेगी और फूलों को भी एक बेस मिल जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो