scriptBoyfriend slapped the girl for talking to another lover | दूसरे प्रेमी से बात करने पर Boyfriend ने मारा युवती को थप्पड़, इसके बाद जो हुआ आपको हिला देगा | Patrika News

दूसरे प्रेमी से बात करने पर Boyfriend ने मारा युवती को थप्पड़, इसके बाद जो हुआ आपको हिला देगा

locationजयपुरPublished: Aug 07, 2023 05:40:59 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Boyfriend slapped the girl for talking to another lover
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर/पत्रिका। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि चाकू से हमले में दुर्गापुरा स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी निवासी सागर सैन घायल हो गया। जानलेवा हमला करने के आरोप में आदर्श नगर स्थित कब्रिस्तान के सामने रहने वाले दिलशाद फकीर, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी नदीम खान व एक युवती को गिरफ्तार किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.