जयपुरPublished: Aug 07, 2023 05:40:59 pm
santosh Trivedi
जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जयपुर/पत्रिका। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि चाकू से हमले में दुर्गापुरा स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी निवासी सागर सैन घायल हो गया। जानलेवा हमला करने के आरोप में आदर्श नगर स्थित कब्रिस्तान के सामने रहने वाले दिलशाद फकीर, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी नदीम खान व एक युवती को गिरफ्तार किया गया है।