Air Hostess और Banker ने चिकन ढाबे पर काटा बवाल, भागती हुई आई पुलिस…उनको भी नहीं बख्शा

उसके साथ मारपीट की गई है। ढाबे के स्टाफ से भी अभद्रता की बात सामने आई है। पूरे मामले के बारे में सीआई सिंधी कैंप गुंजन सोनी ने बताया कि प्राची और नेहा के साथ ही कार्तिक और विकास को भी पकडा गया है। इनके उपर आईपीसी 323, 341, 427, और 504 धारा में केस दर्ज किया गया है।

जयपुर
जयपुर शहर में रक्षाबंधन की रात एक एयर होस्टेस और उसकी साथी बैंकर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ इतना बवाल काटा कि केस लग गया। चिकन ढाबे पर चिकन खाने आए इन लड़के लड़कियों ने जो भी सामने आया उसे पीटा। हालात ये हो गए कि थाने से पूरी की पूरी जीप ही बुलानी पडी। पुलिसवालों ने इन लड़के लड़कियों को जैसे तैसे काबू किया और उसके बाद थाने लेकर आई।
पहले तो इनको शांति भंग करने के आरोप में पकडा गया और बाद में इनके खिलाफ चार धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना था कि ये नशे में थे। उधर केस दर्ज कराने वाली पीड़िता ने बताया कि वे लोग इतना डर गए थे कि खाना आधा ही छोड़कर चले गए। वहां एक लड़के का मोबाइल फोन भी तोड़ने की बात सामने आ रही है। यह पूरी घटना रक्षाबंधन की रात सिंधी कैंप पर स्टेशन रोड पर स्थित टैक्सी चिकन ढाबा की है। मामले की जांच कर रहे एएसआई ने बताया कि प्राची सिंह एयर होस्टेस है। उसकी साथी नेहा बैंकर है।
उनके साथ आए लड़कों मंे से कुछ इंजीयरिंग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कालवाड़ क्षेत्र में रहने वाली श्रृद्धा बरवे ने केस दर्ज कराया है। श्रृद्धा की कार तोड़ दी गई। उसकी कार पर शराब की बोतले फेंकी गई। उसके साथ मारपीट की गई है। ढाबे के स्टाफ से भी अभद्रता की बात सामने आई है। पूरे मामले के बारे में सीआई सिंधी कैंप गुंजन सोनी ने बताया कि प्राची और नेहा के साथ ही कार्तिक और विकास को भी पकडा गया है। इनके उपर आईपीसी 323, 341, 427, और 504 धारा में केस दर्ज किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.