script

ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

locationजयपुरPublished: May 25, 2019 12:02:24 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

युसेना की ताकत बढ़ी

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. 22 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट में इसका परीक्षण किया गया. अंडमान निकोबार द्वीप समूह से इसका टेस्ट किया गया. भारतीय सेना की पूर्वी कमान की एक यूनिट द्वारा 270 किलोमीटर की दूरी से इसका परीक्षण किया गया. इसके लिए एक विशेष रूप से रेंज तैयार किया गया था. इसके लिए थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से अभ्यास किए थे.वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक 290 किलोमीटर तक मार कर सकने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइल के एयर वर्जन का जल्द विकास करने के लिए वायुसेना पूरी कोशिश कर रही है. ये मिसाइल जमीन पर मौजूद टारगेट को ध्वस्त कर सकेगा. बालाकोट में वायुसेना ने ऐसा ही एयर स्ट्राइक किया था. इस मिसाइल का इस्तेमाल शुरू होने के बाद विमानों को दुश्मन की सीमा में जाने की जरूरत भी नहीं होगी. ब्रह्मोस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद भारत बालाकोट जैसे एयर स्ट्राइक देश में बने हथियारों की मदद से ही कर सकने में सक्षम होगा.बता दें कि पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक के लिए भारत ने इजरायल में बने स्पाइस-2000 बम का इस्तेमाल किया था. इसे मिराज फाइटर प्लेन से गिराया गया था.

ट्रेंडिंग वीडियो