scriptरिकॉर्ड तोड़ गर्मी के चलते ,परेशान आम आदमी से सूर्य नारायण क्या कह रहे है ? , देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की तूलिका से | Breaking Record Due to heat, what is Surya Narayan saying to troubled | Patrika News

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के चलते ,परेशान आम आदमी से सूर्य नारायण क्या कह रहे है ? , देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की तूलिका से

locationजयपुरPublished: May 26, 2020 11:31:28 pm

Submitted by:

lokendra singh

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के चलते ,परेशान आम आदमी से सूर्य नारायण क्या कह रहे है ? , देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की तूलिका से

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के चलते ,परेशान आम आदमी से सूर्य नारायण क्या कह रहे है ? , देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की तूलिका से

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के चलते ,परेशान आम आदमी से सूर्य नारायण क्या कह रहे है ? , देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की तूलिका से

काफी दिनों तक चली मौसम की आंखमिचौली के बाद अब अगले कुछ दिन गर्मी की मार सहने को तैयार रहिए। मई के शुरुआती दिनों में भी तड़के हल्की ठंड का अहसास कराने वाला मौसम अब कोई रहम बरतने को तैयार नहीं है। सूरज अब आग बरसा रहा है। राजस्थान में गर्मी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। चूरू में मंगलवार को तापमान ५० डिग्री सेल्सियस पंहुच गया। पिछले दस साल में मई में मापा गया यह दूसरा अधिकतम तापमान है। इससे पूर्व २०१६ में १९ मई को ५०.२ डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।
लू के थपेड़ों और तीखी धूप ने लोगों का हाल बेहाल करके रख दिया है। आलम यह है कि कुछ देर धूप में खड़े रहने भर से हलक सूखने लग जाता है। कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में तो लोगों को थोड़ी ठील मिली है लेकिन गर्मी की वजह से दोपहर के वक्त लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। दोपहर में भीषण गर्मी और लू की वजह से सड़कें सुनसान नजर आईं। वहीं घर में भी लोगों को राहत नहीं मिली । तेज गर्मी के कारण एसी और कूलर तक फेल नजर आए। लगातार बढ़ती गर्मी ने शहरवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है। राजधानी का तापमान ४५ डिग्री तक पहुंच गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो