विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं में ब्रेस्ट से जुड़ी दिक्कतों को लेकर जागरूकता की आज भी कमी है। महिलाओं में यही जागरूकता को बढ़ाने के लिए राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ प्लास्टिक सर्जन्स की ओर से जवाहर सर्किल स्थित एक निजी अस्पताल में ब्रेस्ट अपडेट विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर के जैन ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य प्रदेश के प्लास्टिक सर्जनस को ब्रेस्ट की कास्मेटिक और ब्रैस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद नए तरीके से ब्रेस्ट रिकंस्ट्रशन जैसी सर्जरी की नई तकनीकों से अवगत करवाना हैं। साथ ही महिलाओं को ब्रेस्ट रिकंस्ट्रशन के लिए जागरूक कर तैयार करना है।
आयोजन सचिव डॉ. वर्षा बुंदेल ने बताया कभी कभी कैंसर होने पर महिला के शरीर से डॉक्टर्स पूरा ब्रेस्ट हटा देते है। लेकिन महिलाएं इसके बाद भी महिलाएं ब्रेस्ट इम्प्लांट यानि ब्रेस्ट रीकंस्ट्रक्शन करवा सकती है। सर्जरी में महिला का ब्रेस्ट या उसका एक हिस्सा निकाले जाने के बाद उसे प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा दूसरे ब्रेस्ट के ही आकार में लाया जाता है।
महिलाओं ब्रेस्ट कैंसर और रीकंस्ट्रक्शन करवाने को लेकर आयोजित हुई इस सेमिनार में देश विदेश के 100 से अधिक प्लास्टिक सर्जन्स ने भाग लिया। इस दौरान डॉ. भगवत माथुर (इंग्लैंड), डॉ. सदीप शर्मा (बड़ौदा) डॉ. संदीप जैन (मुम्बई) ने अपने अनुभव साझा किया और आरयूएचएस के कुलपति और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी भी उपस्थित रहे।