scriptब्रेग्जिट समझौते पर फैसला टला, सांसद बोले और समय चाहिए | brexit delay, lawmakers needs more time | Patrika News
जयपुर

ब्रेग्जिट समझौते पर फैसला टला, सांसद बोले और समय चाहिए

ब्रिटेन : प्रस्ताव 306 के मुकाबले 322 मतों से पारित

जयपुरOct 20, 2019 / 01:24 am

anoop singh

ब्रेग्जिट समझौते पर फैसला टला, सांसद बोले और समय चाहिए

ब्रेग्जिट समझौते पर फैसला टला, सांसद बोले और समय चाहिए

लंदन . ब्रिटेन की संसद ने शनिवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ब्रेग्जिट समझौते को मंजूरी नहीं दी। सांसदों ने कहा कि उन्हें प्रस्तावित विधेयक के अध्ययन के लिए अभी और समय चाहिए।
संसद के विशेष सत्र में सांसदों ने समझौते को टालने के प्रस्ताव को 306 के मुकाबले 322 मतों से पारित कर दिया। जॉनसन ने कहा, ब्रिटेन और पूरे यूरोप के लिए यही अच्छा है कि ब्रिटेन 31 अक्टूबर को ही इस नए समझौते के साथ यूरोपीय संघ से अलग हो जाए। मैं यूरोपीय संघ से ब्रेग्जिट को आगे खिसकाने के लिए अनुरोध नहीं करूंगा। कानून मुझे इसके लिए बाध्य नहीं करता है।
अब भी उम्मीद
31 अक्टूबर की तय समय सीमा पर ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की संभावना अभी बची है। सरकार अगले सप्ताह संसद में औपचारिक ब्रेग्जिट समझौता पेश करने वाली है। अगर इसे सांसदों का समर्थन मिल जाता है, तो संभव है कि ब्रिटेन 31 अक्टूबर को ही यूरोपीय संघ से अलग हो जाए।

Home / Jaipur / ब्रेग्जिट समझौते पर फैसला टला, सांसद बोले और समय चाहिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो