काउंटी में विदेशी खिलाडिय़ों पर टूटा कोरोना का कहर
कॉउंटी टीमों को कोरोना के प्रभाव के कारण अपने बजट में कटौती करनी पड़ी है क्योंकि कोई क्रिकेट गतिविधि नहीं हो रही है। इस कटौती का पहला असर कॉउंटी टीमों के अनुबंधित विदेशी खिलाडिय़ों पर पड़ा है जिनके अनुबंध रद्द हो रहे हैं

लंदन। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में विदेशी खिलाडिय़ों पर कोरोना का कहर टूटा है और काउंटी टीमों ने कई विदेशी खिलाडिय़ों के अनुबंध रद्द कर दिए हैं। इंग्लैंड में सभी तरह की प्रोफेशनल क्रिकेट को कोरोना के कारण एक जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है जिससे इंग्लिश सत्र की शुरुआत में विलम्ब हो गया है। टी-20 ब्लास्ट को स्थगित कर दिया गया है जबकि इंग्लैंड के महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट द हंड्रेड को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कॉउंटी टीमों को कोरोना के प्रभाव के कारण अपने बजट में कटौती करनी पड़ी है क्योंकि कोई क्रिकेट गतिविधि नहीं हो रही है। इस कटौती का पहला असर कॉउंटी टीमों के अनुबंधित विदेशी खिलाडिय़ों पर पड़ा है जिनके अनुबंध रद्द हो रहे हैं। काउंटी टीम ग्लोसेस्टरशायर ने अपने विदेशी खिलाडिय़ों कैस अहमद और एंड्र्यू टाई का अनुबंध सोमवार को रद्द कर दिया। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज टाई को इस साल टी-20 ब्लास्ट के लिए काउंटी टीम ग्लोसेस्टरशायर से जुडऩा था। क्लब ने इससे पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अल्पकालिक अनुबंध रद्द किया था। पुजारा को छह कॉउंटी मैच खेलने थे। शनिवार को काउंटी टीम सरे ने पाकिस्तान के आलराउंडर शादाब खान और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डी आरसी शार्ट का अनुबंध रद्द कर दिया था। दोनों खिलाडिय़ों को हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले सत्र में खेलना था जिसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महराज का कॉउंटी टीम यार्कशायर के साथ अनुबंध आपसी सहमति से समाप्त हो गया था। अश्विन को 2020 काउंटी चैंपियनशिप सत्र में आठ मैच खेलने थे जबकि पूरन को टी-20 ब्लास्ट में उतरना था और महराज को पहले दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलने थे। नाथन लियोन, बीजे वाटङ्क्षलग, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर और मैट हेनरी के अनुबंध भी रद्द किए जा चुके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज