script

बीएसएल का पेटीएम यूजर्स को शानदार तोहफा

locationजयपुरPublished: Oct 05, 2019 08:57:36 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

– अब आसानी से मिलेगा वाई-फाई (WiFi))

बीएसएल का पेटीएम यूजर्स को शानदार तोहफा

बीएसएल का पेटीएम यूजर्स को शानदार तोहफा

– अब आसानी से मिलेगा वाई-फाई
– वाई-फाई ऑनबोर्ड बनाने के लिए की बीएसएनएल (BSNL)- पेटीएम (Paytm) ने साझेदारी


जयपुर. इंटरनेट की जरूरत हर जगह पडऩे लगी है। चाहे आप किसी शॉपिंग मॉल में हो,या फिर अपने गली- मौहल्ले की किसी दुकान में। तेजी से लाइफ बदलने वाले टेक्नोलॉजी (technology) और लाइफ ईजी बनाने वाले एप्स के चलते अब इंटरनेट बेसिक नीड बनती जा रही है। वहीं लगातार लोगों के बीच डिजिटल (DiGital)पेमेंट (payment)भी जोर पकड़ रहा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अब भारत संचार निगम लिमिटेड यानी (BSNL) बीएसएनएल ने भारत में स्मार्ट वाई-फाई ऑनबोर्डिंग सुविधा देने के लिए पेटीएम (Paytm)के साथ एक खास साझेदारी की है। यह सुविधा रके तहत यूजर्स अब चुनिंदा क्षेत्रों में सार्वजनिक वाई-फाई का यूज कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस करार के बाद अब पेटीएम (Paytm) यूजर्स को यह नोटिफिकेशन मिलेगा कि जिस जगह वह खड़ें हैं, वो बीएलएन पब्लिक फ्री-वाई-फाई जोन है। इसके जरिए यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी कि वो इस स्कीम का चयन करके पेटीएम (Paytm) एप से भुगतान कर सकते हैं। साथ ही आसानी से वाई-फाई का उपयोग कर सकते हैं। यही नहीं बीएसएनएल (BNSL) वाई-फाई उपयोगकर्ता पेटीएम (Paytm) एप के अंदर उपलब्ध डैशबोर्ड पर अपने डेटा की खपत और वैधता विवरण भी देख सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पेटीएम (Paytm) अब एप यूजर को मौजूदा बीएसएनएल (BSNL) सार्वजनिक वाई-फार्ई ( (WiFi)) नेटवर्क के बारे में बताएगाए, अगर वे नेटवर्क एरिया में है, तो। लेकिन दूरसंचार ऑपरेटर का कहना है कि कई सार्वजनिक स्थानों को बीएसएनएल वाई-फाई (WiFi) ज़ोन में बदल दिया गया है। इसके अलावा वाई-फाई (WiFi) प्लान के जरिए भी यूजर्स पेटीएम की सुविधा का आनन्द ले सकते हैं। पेटीएम (Paytm) यूजर्स की स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन पॉप-अप होगा, जिससे उन्हें उपलब्ध सार्वजनिक वाई-फाई विकल्प के बारे में पता चल जाएगा। जब यूजर उस नोटिफिकेशन पर पर क्लिक करता है, तो पेटीएम लॉगिन जानकारी मांगेगा और फिर यूजर के लिए सार्वजनिक वाई-फाई (WiFi) क्षेत्र का उपयोग आसान हो जाएगा। हालांकि बीएसएनएल की यह योजना विस्तृत नहीं है। या ये कहें कि हर जगह वाई-फाई (WiFi) मिल पाता आसान नहीं होगा, लेकिन इससे यूजर को यकीनन बड़ा फायदा होगा। खास बात यह है कि बीएसएनएल (BNSL) की यह सुविधा रोमिंग में भी अवलेबल होगी। बीएसएनएल (BNSL) का कहना है कि यह कदम डिजिटल (Digital) और कनेक्टेड इंडियाÓ (India) के मिशन को और बढ़ावा में काफी मददगार होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो