जयपुर

अब आमजन को भी मिल सकेगा सेटेलाइट मोबाइल फोन, बीएसएनएल ने की तैयारी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 17, 2018 / 05:59 pm

pushpendra shekhawat

अब आमजन को भी मिल सकेगा सेटेलाइट मोबाइल फोन, बीएसएनएल ने की तैयारी

भवनेश गुप्ता / जयपुर। नेटवर्क कनेक्टिविटी से जूझ रहे लोगों के हाथ में भी सेटेलाइट मोबाइल फोन होगा। इससे उपभोक्ता चौबीस घंटे नेटवर्क की जद में रहेंगे। आमजन को सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराने के लिए गाजियाबाद स्थित नेशनल सेटेलाइट गेटवे का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए बीएसएनएल ने तैयार की है।
 

बीएसएनएल अधिकरियों के मुताबिक राजस्थान में अभी सेना, बीएसएफ, आपदा प्रबंधन, पुलिस व अन्य सरकारी एजेंसियों को ही सेटेलाइट मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे सेटफोन नाम दिया गया है। गौरतलब है कि बीएसएनएल ने पिछले वर्ष यह लांच किया था। उसी समय में सरकारी एजेंसियों के बाद दूसरे फेज मेें आमजन को उपलब्ध कराने का दावा किया गया लेकिन सीमिति इन्ट्रूमेंट व सेटेलाइट गेटवे के विस्तार को लेकर मामला रुका रहा।
 

इसकी कॉल रेट मोबाइल सेवा के शुरुआत दौर की तर्ज पर ही है। देश में 45 रुपए प्रति मिनट कॉल रेट, जबकि देश के बाहर 265 रुपए प्रति मिनट शुल्क प्लान है। इसमें इनकमिंग कॉल का भी शुल्क लिया जा रहा है, जिसे संभव है न्यूनतम कर दिया जाए।
 

यह सहुलियत
—24 घंटे 365 दिन कनेक्टिविटी उपलब्ध।

—रिमोट एरिया में मोबाइल या फोन संबंधी समस्या से निजात।
—बाढ़, भूकम्प व अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान भी संपर्क।

—सेना के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी बड़ी सहुलियत। उनकी लोकेशन दूसरा ट्रेस नहीं कर पाएगा।
 

ये मुख्य फीचर
—ट्रेकिंग सुविधा उपलब्ध होगी। ऑटोमैटिक हर पल की लोकेशन संबंधित के पास पहुंचती रहेगी।

—खुद की जीपीएस लोकेशन भी देख सकेंगे।
—किसी मुसीबत में फंसने की स्थिति में केवल एक बटन दबाना होगा। तत्काल सूचना एक्सचेंज और जोड़े गए नम्बर पर पहुंच जाएगी।
—8 घंटे लगातार बात करने तक काम करेगी बैट्री
—100 घंटे तक काम करेगी बैट्री यदि मोबाइल स्टेंडबाय पर रहे


सरकारी एजेंसियों के बाद आमजन को उपलब्ध कराया जाना है। दूसरे फेज के लिए तैयारी चल रही है, जिसके तहत इंस्ट्रूयमेंट भी आने हैं।
ओ.पी. गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल राजस्थान
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.