scriptबीएसटीसी अभ्यार्थी – क्रमिक अनशन जारी | BSTC Candidates# Continued Fasting | Patrika News

बीएसटीसी अभ्यार्थी – क्रमिक अनशन जारी

locationजयपुरPublished: Oct 25, 2021 10:22:13 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

रीट लेवल वन में केवल बीएसटीसी योग्यताधारियों को शामिल किए जाने और बीएड डिग्री धारियों को बाहर रखे जाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर बीएसटीसी अभ्यार्थियों का धरना और क्रमिक अनशन लगातार जारी है।

बीएसटीसी अभ्यार्थी -  क्रमिक अनशन जारी

बीएसटीसी अभ्यार्थी – क्रमिक अनशन जारी

बीएसटीसी अभ्यर्थियों के धरने से जुड़ा मामला
क्रमिक अनशन जारी
रीट लेवल वन से बीएड डिग्रीधारियों को बाहर रखे जाने की है मांग
जयपुर।
रीट लेवल वन में केवल बीएसटीसी योग्यताधारियों को शामिल किए जाने और बीएड डिग्री धारियों को बाहर रखे जाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर बीएसटीसी अभ्यार्थियों का धरना और क्रमिक अनशन लगातार जारी है। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से बीएसटीसी योग्यताधारी अभ्यार्थी सरकार से मांग कर रहे हैं कि कक्षा एक से पांचवी तक लेवल वन में सिर्फ बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि बीएड अभ्यर्थियों के पास लेवल 2ए सेकंड ग्रेड शिक्षक सहित कई भर्तियों में मौके होते हैं, लेकिन बीएसटीसी के अभ्यार्थियों के पास केवल लेवल वन का ही मौका होता है। ऐसे में यदि लेवल वन में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल किया जाता हैं तो बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पास रोजगार प्राप्त करने का एकमात्र रास्ता भी बंद हो जाएगा। उनकी मांग की है कि 26 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है जिसमें सरकार को बीएसटीसी अभ्यार्थियों का पक्ष मजबूती से रखना चाहिए क्योंकि कई राज्यों में लेवल वन से बीएड धारी अभ्यर्थियों को बाहर किया जा चुका है, ऐसे में राज्य सरकार को भी इस दिशा में फैसला लेकर बीएसटीसी अभ्यार्थियों का पक्ष कोर्ट में रखना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो